जालौन: छत पाकर खिले गरीबों के चेहरे


जालौन:- कोंच(जालौन)तहसील में दिन शुक्रवार को तहसीलदार राजेश कुमार बिश्वकर्मा ने गरीबों को कांशीराम आवास योजना के अंतर्गत कालोनियों का वितरण किया जिसमें 24 गरीब परिवारों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें रहने का अधिकार दिया गया उपरोक्त कालोनियों में पात्र लोगों में ओ बी सी 7 एच सी  7और सामान्य बर्ग को 10 कालोनियां वितरित की गयीं कांशीराम आबास योजना के अंतर्गत कुल 756 आवास बनाये गए थे जिसमें से अभी तक 744 आवास का वितरण हो चुका है वितरण के उपरान्त सामान्य वर्ग के लिये 12 आबास शेष बचे है जिन्हें जल्द ही पात्र ब्यक्तियों को चिन्हित कर बितरित कर दिए जायेंगे इस दौरान नायब तहसीलदार संजय कुमार विनियमित क्षेत्र के लिपिक गुप्ता जी गुलाबी गैंग की कमांडर अंजू शर्मा मौजूद रहीं।



जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी