जालौन: बिजली कर्मचारियों ने एस आई पर लगाया अभद्रता का आरोप


जालौन:- कोंच(जालौन)कोतवाली के खेड़ा चौकी प्रभारी राजवीर सिंह के ऊपर बिधुत बिभाग के संबिदा कर्मी कृष्ण कुमार कमलेश एवं शिवम् ने अभद्रता करने का आरोप लगाते हुये तहसीलदार राजेश कुमार बिश्वकर्मा को एक पत्र सौंपते हुये बताया कि घटना दिनांक 14 दिसम्बर दिन शनिवार समय करीब 4 बजे की है जब हम लोग द्वतीय पावर हाउस कसाई मंडी भगत सिंह नगर पर तीतरा फीडर की मशीन ख़राब हो जाने पर मोटर साईकिल से जा रहे थे तब खेड़ा चौकी पर खड़े चौकी इंचार्ज ने मोटर साईकिल को रोककर कृष्ण कुमार के एक झापड़ मार दिया और अनावश्यक रूप से गाली गलौच करते हुये बोले कि तुमको पता नहीं है कि एक मोटर साईकिल पर तीन बैठाकर चलाना अपराध है जिसपर हम लोगों ने कहा कि चौबीस घण्टे हमारी बिधुत लाइन ख़राब होने पर उसे सुधारने की जिम्मेदारी होती है और जहाँ से भी हमें फाल्ट की सूचना मिलती है तो हमें तत्काल जाकर फाल्ट को सुधारकर बिधुत सप्लाई चालू करनी पड़ती है और यह कार्य अकेले नहीं हो सकता जिसकी बजह से हमे एक बाहन पर तीन लोगों को जाना पड़ रहा है और इसके साथ ही हम लोगों ने बाहन से सम्बंधित कागजात एवं हेलमेट भी दिखाया फिर भी चौकी इंचार्ज बराबर गाली देते हुये अभद्रता करते रहे उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में जनपद के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल बरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल जनपद उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चंदेल जनपद सचिव सूरज सिंह संगठन सचिव धनपाल सिंह सहित तमाम बिधुत संबिदा कर्मियों ने बिधुत पावर स्टेशन पर पहुंचकर अपने उपखण्ड अधिकारी गौरब कुमार अवर अभियन्ता गौरब कुमार के साथ मिलकर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार संजय कुमार को एक ज्ञापन सौंपते हुये अपना बिरोध प्रकट किया साथ ही उपरोक्त घटना की प्रतिलिपि जिलाधिकारी जालौन पुलिस क्षेत्राधिकारी आर पी सिंह प्रभारी निरीक्षक एल एन त्रिपाठी को भी भेजकर घटित हुये घटना क्रम से अवगत कराते हुये कार्यबाही की मांग की और कहा कि अगर कोई कार्यबाही उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में चौकी प्रभारी के बिरुद्ध नहीं की जाती है तो हम संबिदा कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिये मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एव प्रशासन की होगी इस दौरान अखलेश छोटे लाल भगवान सिंह बुध्दू दीपक बाबा दीपक पांचाल प्रदीप झा संदीप झा बिक्रम अरबिंद सनी धीरज राज कुमार उमेश कमलेश सुनील जगदीश रवि सहित समस्त बिधुत संबिदा कर्मचारी मौजूद रहे।





जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी