जालौन: अज्ञात कारणों के चलते कागज फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 15 लाख रुपये से अधिक का माल जलने का अनुमान


जालौन:- कालपी, नगर के इंडस्ट्रियल एरिया के समीप स्थित एक कागज फैक्ट्री में मंगलवार की दोपहर को अज्ञात कारणों के कारण भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर 15 लाख रुपये से अधिक का माल जलकर नष्ट हो गया।आग की भीषणता इतनी अधिक थी कि दमकल विभाग की गाड़ियां तथा कर्मचारी 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू न कर सकी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा कालपी के मोहल्ला इंदिरानगर निवासी श्रीकांत सिंह चौहान की कागज फैक्ट्री तहसील रायढ़ रोड पर स्थित है। दोपहर करीब 3 बजे अज्ञात कारणों के चलते कागज फैक्ट्री के माल मे आग सुलगने लगी। खबर पाकर मौके पर फैक्ट्री मालिक श्रीकांत सिंह चौहान पहुंचे। तथा अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी गई। दमकल विभाग की कालपी तथा उरई की गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाने के लिए कर्मचारी पानी की बौछार करते रहे। दरअसल  कागज का मैट्रियल होने के होने के कारण आग पर काबू पाने में कर्मचारी भी बेचैनी महसूस कर रहे थे। भीषण आग के कारण फैक्ट्री के मेन गेट का लोहे का शटर भी न खुल सका।फैक्ट्री के अंदर और बाहर रखा माल आग की लपटों में आने से जलने लगा।इसी दौरान जेसीबी मशीन से फैक्ट्री के एक दीवार के हिस्से को तुड़वाया गया। फल स्वरूप दमकल विभाग के कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर के हिस्से में पानी की बौछार करने लगे।बताते हैं कि फैक्ट्री में करीब 7- 8 सौ बंडल पल्पसीट के रखे थे। तथा हाई ग्रेड पेपर के 50 से अधिक बंडल फैक्ट्री में रखे हुए थे। इसके अलावा कच्चा रा मैटेरियल गूदड़ भी स्टॉक में रखा हुआ था।आग की चपेट में फैक्ट्री का टीन सेट, इंगल, चैनल आदि भी जलकर टेढ़े मेढ़े हो गए। इसके अलावा मशीनरी को भी छत पहुंची है। समाचार लिखे जाने तक दमकल विभाग की गाड़ियां  कर्मचारी भी आग बुझाने में जुटी हुई थी।





जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी