इटावा: यातायात जन जागरण अभियान, कार्यशाला का हुआ आयोजन 


इटावा:- जनपद इटावा के जसवंतनगर शनिवार को एरिसटोटल बर्ल्ड स्कूल में यातायात जन जागरण अभियान के तहत एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर उत्तम चन्द्र ने कहा कि सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए नियमों का पालन करें। इससे दुर्घटना होने का खतरा नहीं रहता। ययातायात नियमों से हर समय सजग रहना चाहिए। 


उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें। इस तरह के कार्यक्रम करने का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना है। यह उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब सभी यातायात नियमों का पालन करे उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटना एक राष्ट्रीय समस्या का रूप धारण करती जा रही है। इसे रोकने के लिए यदि उपाय नहीं किये गए तो यह विकराल रूप धारण कर लेगी। उन्होंने शिक्षाविदों आहवान किया कि वे अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उसके प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करें। उन्होने स्कूल के बाहन डाइवरो को ड्रेस कोड पहनकर चलने के लिए कहा। 


प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर अनिल कुमार ने बच्चो से सुरक्षा के लिए यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना सुनिश्चित करें और अपने अभिभावकों एवं रिश्तेदारों को भी दुपहिया वाहन के प्रयोग के समय हेलमेट तथा कार संचालन के समय सेफ्टी बेल्ट के प्रयोग करने की सलाह दें। उन्होने सडक पर धेर्य से बाहन चलाने तथा शराब पीकर बाहन न चलाने की सलाह दी । ट्रफिक इंसपेक्टर राजकुमार शर्मा ने सड़क हादसे से बचने के लिए सड़क किनारे यातायात संकेत (ट्रैफिक साइन) या सड़क संकेत (रोड साइन), सड़क या सड़क किनारे लगाए जाते है इसकी जानकारी बच्चो को दी इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य शांतिमोय दत्ता, अमित पाठक, दीपा, श्रखला यादव, खुशबू पाण्डेय, मौजूद रही कार्यक्रम का संचालन पूजा मिश्रा ने किया। 



रिपोर्टर:- सुबोध पाठक