इटावा:- जसवंतनगर नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है, इस एक्ट को लेकर प्रदेश के कई हिस्सों में उपद्रव व आगजनी की घटना घटी है। जिससे पूरे देश का माहौल गरमाया हुआ है, जिसे देखते हुए जिलाधिकारी व एसपी को सख्त निर्देश दिए हैं, कि वह सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरतें। इसी को लेकर जसवंतनगर नगर में पुलिस को लेकर उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बन्धु और पुलिस कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार द्वारा नगर केवचप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया साथ ही शुक्रवार यानी जुमे की नमाज को प्रत्येक मस्जिद के बाहर सुरक्षा को पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई है और जहां-जहां नमाज पढ़ी जानी है, उन इलाकों में भी एसडीएम व पुलिस ने पैदल गश्त करते हुए फ्लैग मार्च निकाला और सभी को हिदायत दी कि कोई भी विरोध प्रदर्शन नहीं करेगा। इसी को देखते हुए उपजिलाधिकारी द्वारा पुलिस के साथ मिलकर नगर के प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च किया, जिससे उपद्रवियों पर नजर रखी जा सके और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक