गोवंश की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं


बरेली/मीरगंज:- तहसील मीरगंज के अंतर्गत ग्राम रफियाबाद में स्थाई तथा अन्य 25 अस्थाई गोशाला में मौजूद गोवंश को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के संबंध में खंड विकास अधिकारी मीरगंज,फतेहगंज पश्चिमी, शेरगढ़ तथा अधिशासी अधिकारी मीरगंज फतेहगंज पश्चिमी शाही तथा शीशगढ़ तथा समस्त पशु चिकित्सा अधिकारीकी एक बैठक तहसील मीरगंज में आहूत की गई जिसमें मौजूद गोवंश को उपलब्ध कराए जाने वाली चारा आदि की समीक्षा की गई। शासन के निर्देशानुसार 24 जुलाई 2019 तक गौशाला में पंजीकृत पशुओं को  कृषकों को हस्तगत कराने के निर्देश दिए गए हैं जिस के क्रम में अवगत कराया गया कि अब तक कुल 73 पशुओं को कृषकों को हस्तगत किया जा चुका है तथा तथा उसे 115 पशुओं के नियमानुसार हस्तगत करने की कार्यवाही की जा रही है।


उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गौशाला में मौजूद पशुओं को चारा आदि की व्यवस्था कराने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए ।किसी पशु की मृत्यु की दशा में पोस्टमार्टम/पंचायत नामा कराने के भी निर्देश दिए गए।गौशाला में मौजूद पशुओं की फोटोग्राफी अवश्य कराई जाए।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार कुशवाहा