भावपूर्ण: शहीद पापा के जन्मदिन पर नन्ही बिटिया ने प्रतिमा को लिया चूम


रायगढ़:- ये एक साल की बिटिया हैं जो अपने शहीद पापा का जन्मदिन मना रही हैं, घुटनों के बल चलती अपने पापा की प्रतिमा के पास पहुंची और प्रतिमा का सहारा लेकर खडी हुई बिटिया ने पापा की प्रतिमा को गले से लगाया, और चूमा ….


कोरबा यह शहीद सब इंस्पेक्टर मूलचंद्र कंवर की प्रतिमा है जो उनके गृहग्राम घनाडबरी में स्थापित है। शहीद मूलचंद्र कँवर 12 अगस्त 2013 को पुलिस विभाग में शामिल हुए थे। मूलचंद्र की पहली पोस्टिंग ज़िला नारायणपुर थी। शहीद मूलचंद्र ने सघन नक्सल प्रभावित इलाक़े में अदम्य वीरता और उत्साह के साथ काम किया था। कई सफल मुठभेड़ों और हथियारों की बरामदगी का ब्यौरा मूलचंद्र के खाते दर्ज है। 24 जनवरी 2018 को थाना ओरछा के अबूझमाड इलाके में नक्सलियों की माँद में घूसकर चुनौती देते हुए नक्सलवादीयों ने घात लगाकर हमला किया, लेकिन मूलचंद्र ने इस कदर जवाबी फ़ायरिंग खोली कि, नक्सलियों को उनके गढ़ में ही पीछे हटना पड़ गया, नक्सलियो को भागना तो पड़ा लेकिन इस दौरान लगी गोली ने मूलचंद्र को शहीद कर दिया। जनवरी में जबकि मूलचंद्र शहीद हुए तो उन्हे प्रतिमा में तलाशती और दुलारती यह बिटिया गर्भ में थी। मूलचंद्र की शहादत के ठीक नौ महिने बाद तीन सितंबर 2018 को बिटिया ने धरती पर आँखें खोलीं। नाम दिया गया “वनिया कँवर”।13 दिसंबर शहीद मूलचन्द का जन्मदिन था। गांव के गौरव का सबब मूलचन्द की प्रतिमा लगाई गई नन्ही बिटिया ने अपने पापा की प्रतिमा से गले लगकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। जिससे ग्रामीणों के भी छलक गए आंसू।


रायगढ़ ब्यूरो:- भूपेंद्र सिंह ठाकुर