बरेली: पुरानी पेंशन बहाली को शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी बरेली। पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों पर कदम नहीं उठाएं जाने से नाराज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश गंगवार के नेतृत्व में बुधवार को बीएसए कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सीएम व बेसिक शिक्षा मंत्री को भेजा गया। मांगो में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, प्रेरणा ऐप का विरोध,न्यूनतम वेतनमान 17140 व 18150 का शासनादेश जारी करने की मांग रखी गई तथा देश के सभी राज्यों में अनुबंधित शिक्षकों पैरा टीचर्स, शिक्षा सहायकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों अथवा नियोजित शिक्षकों को 31 मार्च 2021 के पूर्व समायोजित कर समान वेतन सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा चिकित्सा सुविधा देने, मृतक आश्रित कोटे में शिक्षकों के पाल्यों को नौकरी देने आदि मांग भी की। शिक्षण कार्य के अतिरिक्त शिक्षकों से दूसरा कोई कार्य न लेने की मांग उठाई। एनजीओ का दखल समाप्त करने को भी कहा। धरने में प्रत्यक्ष समर्थन हेतु पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन, पूर्व माध्यमिक अनुदेशक संघ के पदाधिकारी पहुंचे और अंत तक डटे रहे।संघ पदाधिकारियों ने कहा कि प्रेरणा ऐप किसी भी स्थिति में स्वीकार न करने का संकल्प दोहराया तथा एकजुटता के सुदृढ़ीकरण का आव्हान किया। प्रदर्शन के दौरान भानु प्रताप गंगवार, अरविंद पटेल, चंद्रपाल गंगवार, रविकांत, सुंदरलाल, राजपाल गंगवार, ऋषि पाल, आदित्य कुमार, प्रदीप यादव, राजकुमार, जितेंद्र यादव, गजेंद्र गंगवार, कौशल सिंह, घनश्याम मौर्य, हरिनंदन यदुवंशी, प्रभाकर बाबू, पान सिंह, सोमपाल, अरविंद सक्सेना, मुरारीलाल, सीएल चौधरी, विशेष गंगवार, बलवीर सिंह आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव