बरेली: गन्ना मूल्य बृद्धि न होने के विरोध में किसानों ने जलाया गन्ना व किया हाईवे जाम


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। गन्ना मूल्य में वृद्धि न होने व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान लामबंद हैं। तीसरे दिन भी ब्लॉक परिसर में उनका धरना जारी रहा। खास बात यह है कि किसानों ने राधा कृष्ण मंदिर के पास हाईवे पर बैलगाड़ी खड़ी कर दी। फिर गन्ने को जलाया और सरकार के प्रति विरोध प्रकट किया। उन्होंने कहा सरकार ने कई सालों बाद यह गन्ने के रेट में कोई इजाफा नहीं किया है सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है। मौजूदा समय में जो रेट गन्ने का है उससे लागत नहीं निकल पा रही है।बचत तो दूर की बात है। किसानों के घर में शादी विवाह रुके हुए हैं। बच्चों की फीस जमा नहीं हो पा रही है। उसके बाद भी सरकार आंख मूंदकर बैठी है। उन्होंने साफ कह दिया कि यदि शीघ्र भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन अभी और तेज किया जाएगा। किसानों का आरोप है कि  सरकार ने 3 साल से गन्ने के मूल्य नहीं बढ़ाए गए हैं तो हम इस गन्ने का क्या करें। गन्ना कोई लेने को तैयार नहीं है। साथ ही इंडिया मार्का हैंडपंप रिबोर किए जाने के नाम पर गोलमाल हुआ है। मामले में कई अफसर कर्मी शामिल हैं।जांच के लिए कई बार बीडीओ को ज्ञापन देने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। एक साधन सहकारी समिति में 2014-15 में रवि फसल की जो बीमा राशि आई थी, वह बैंक अधिकारी, कुर्क अमीन व सचिव ने हजम कर ली। शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अन्य शिकायतों पर भी विकास खंड में तैनात अधिकारियों ने संज्ञान में नहीं लिया। इसलिए किसान एकत्र होकर धरने पर बैठे हैं। किसानों ने सीओ को ज्ञापन सौंपा। उसके बाद सीओ मीरगंज जगमोहन बुटौला व थाना प्रभारी चंद्र किरण सिंह ने सभी को समझा-बुझाकर नेशनल हाईवे से हटाकर रूट को सुचारू  किया। प्रदर्शन करने वालों में किसान लाखन राम वर्मा, अरविंद सिंह सोमवंशी, राकेश कुमार, सुधीर बलियान, मदनलाल, महिपाल गुजर,नत्थू, शिवराज सिंह, मोर सिंह, नोनी राम, सत्यदेव, महावीर, अरविंद, झंडू सिंह आदि शामिल रहे।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव