बरेली/मीरगंज:- एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र अपनी पहचान तहसील में प्रतिदिन छापेमारी करने वालों में बना चुके है, शायद ही कोई दिन ऐसा हो, जिस दिन एसडीएम राजेश चंद्र किसी न किसी विभाग में छापेमारी न करते हो शुक्रवार को सुबह से ही बारिश हो रही थी, इसके बाद भी एसडीएम राजेश चंद्र ने अपना निरीक्षण अभियान जारी रखा।
शुक्रवार को सुबह करीब दस बजे एसडीएम राजेश चंद्र बरेली जिले की नगर पंचायत शाही पहुँचे जहाँ नगर पंचायत का निरीक्षण किया तमाम बिंदुओं पर जाँच पड़ताल करने के बाद एक- एक शिकायत जोकि जमीन के मामले से जुड़ी हुई थी उसका निरीक्षण भी किया।एसडीएम राजेश चंद्र ने बताया कि नगर पंचायत शाही में विकास कार्यों की समीक्षा की गई। अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पंचायत में पार्क के निर्माण हेतु टेंडर निकाल दिया गया है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है।आसरा योजना के अंतर्गत शेष पात्र 66 व्यक्तियों को आवास आवंटन हेतु सर्वे कराया जा रहा है। गौशाला के निर्माण हेतु भूमि की पैमाइश करा ली गई है। अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जा रहा है।सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट तथा अन्य विकास कार्यों को समय से पूरा कराया जाए इसके अलावा प्रतिदिन साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं बरसात के कारण कहीं जलभराव की समस्या न हो,इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा