बरेली: एनएसएस इकाई ने चलाया साक्षरता अभियान


बरेली/मीरगंज:- अनुबिस डिग्री कॉलेज मीरगंज बरेली में एनएसएस की  इकाइयों द्वारा साक्षरता अभियान चलाया गया। जिसका शुभारम्भ चेयरमैन देवेंद्र सिंह द्वारा किया गया, उन्होंने साक्षरता के बारे में स्टूडेंट्स को बताया की कैसे वो जीवन में साक्षर होकर बहुत कुछ कर सकते है। सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा की एनएसएस की इकाइयों द्वारा किये गए कार्यो को आगे ले जाने की जरूरत है। साक्षरता अभियान की शरुआत बच्चों को इसके बारे में बताकर की गई, उन्हें बताया गया कि कैसे वो पढ़ लिख कर अपना जीवन सही कर सकते है और दूसरों की मदद भी कर सकते है, स्टूडेंट्स द्वारा अच्छे अच्छे स्लोगन और नारो के द्वारा सबका दिल जीत लिया, जैसे पड़ी लिखी लड़की रोशनी घर की आदि मुख्य रहे, ट्रस्टी जीतेन्द्र सिंह ने कहा की आज के स्टूडेंट्स साक्षर होकर अपने देश मे और देश के बाहर परचम लहरा रहे है। कार्यक्रम अधिकारी हरजीत कौर और ताराचंद ने कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराया, कार्यक्रम में 50 एनएसएस स्टूडेंट्स ने भाग लिया, कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त प्रवक्तागण और प्रशासनिक अधिकारी गयाराम का पूर्ण सहयोग रहा।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा