बरेली: अमन-चैन में रहा फतेहगंज पश्चिमी ने दिया शांति का पैगाम


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी। नागरिकता कानून को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है। इसी बीच कस्वे में ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो अहिंसा और भाईचारे का संदेश आगे बढ़ा रही हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर देश प्रदेश अलर्ट था। शुक्रवार सुबह से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट था इस कस्वे में किसी भी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। जुमे की नमाज के दौरान देश में अमन चैन के लियें दुआ की गई। शांति व सौहार्द के लिए न सिर्फ यहां की जनता बल्कि पुलिस प्रशासन को भी पूरी तरह से जाता है। जिस तरीके से जिलाधिकारी नीतीश कुमार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ संसार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर चंद्रकिरण यादव की टीम ने दिन-रात एक कर दिया यह अमन-शांति उसी का परिणाम है। कस्वे भर में जीवन परी पर रहा। न सिर्फ दुकानें खुलीं बल्कि चहल-पहल भी रही। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन एहतियात को लेकर किसी तरह की रियायत को तैयार नहीं है। यही कारण है कि शुक्रवार को भी पुलिस टीम जहां चक्रमण करती रही वहीं चट्टी-चौराहों पर पूरी मुस्तैदी के साथ निगाहबानी करती दिखी। एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र व तहसील प्रशासन के आला अधिकारी पूरी सतर्कता के साथ मानीटरिग करते रहे तो कस्वा वासियों ने वर्षों की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेशकर सारे कयासों और आशंकाओं पर विराम लगा दिया। शनिवार को आए थाना दिवस में एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र सुबह करीब दस बजे कस्वे का मुआयना करने के बाद सर्किल में निकल गये। पुलिस चौकी पर तहसीलदार अरविंद तिवारी, थाना प्रभारी चंद्र किरण यादव, क्राइम इंस्पेक्टर राजवीर सिंह चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र दल वल के साथ पूरे दिन मुस्तैद रहे।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव