बरेली: आइटीबीपी जवानों ने चलाया स्कूल में स्वच्छता अभियान


बरेली:- तृतीय वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल गौचर के हिमवीरों ने स्वच्छता पखवाडे़ के तहत स्कूल में स्वच्छता का संदेश दिया। मंगलवार को तृतीय वाहिनी उप महानिरीक्षक एपीएस निम्बाडिया के मार्गदर्शन एवं एस जिजु कमांडेंट नेतृत्व में जवानों व अधिकारियों ने स्थानीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज के बच्चों के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों व स्कूली बच्चों को पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने का संदेश दिया गया। जिसमें विद्यालय परिसर की सफाई की गई और साथ ही साथ पौधारोपण भी किया गया। तृतीय वाहिनी उप महानिरीक्षक एपीएस निम्बाडिया ने कहा कि स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे जीवन सर्वोपरि होना चाहिए लोगों में जागरूकता लाना है लाना है कि जैसे वे अपने घर में साफ सफाई रखते हैं ठीक उसी प्रकार देश को भी साफ रखना चाहिए क्योंकि हमारा देश की हमारी पहचान है स्वच्छता के और सुंदरता का प्रतीक मात्र नहीं होता है बल्कि वह हमें बीमारियों से भी दूर रखता है इसलिए आसपास के वातावरण के द्वारा हम सब स्वयं को स्वस्थ रख सकते हैं पता देश के प्रगतिशील होने में अपना योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निरुपमा शर्मा, विद्यार्थी गण एवं तृतीय वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के सभी पदाधिकारी व जवान शामिल रहे।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव