बच्चे नहीं बता पाए क्षेत्रीय सांसद और विधायक का नाम


बरेली/मीरगंज:- विकास खण्ड मीरगंज के प्राथमिक विद्यालय अजमतगंज तथा लभारी में क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा द्वारा परिषदीय छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीण समुदाय तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा की उपयोगिता पर बल दिया तथा बच्चों के ज्ञान को भी परखा दोनों विद्यालयों में बच्चे क्षेत्रीय विधायक और सांसद तथा नहीं बता पाए।सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों और उनके माता-पिताओं को भी विधायक द्वारा सम्मानित किया गया।उन्होंने सलाह दी कि बच्चों को पूर्ण मनोयोग से समर्पण की भावना से शिक्षा प्रदान करें।उनके गृह कार्य को भी प्रतिदिन चेक करें।बच्चों से विधायक डॉक्टर वर्मा द्वारा सामान्य ज्ञान और गणित के प्रश्न भी पूछे, बच्चों से पहाड़े एवं अन्य जानकारी भी ली। अंत में उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियों का भी बखान किया एवं आशा व्यक्त की कि हर बच्चे को जल्दी स्वेटर मिल जाएगा इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी शेर सिंह ने विभाग के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डाला एवं बताया की 3000 सीटों की व्यवस्था फिलहाल ब्लॉक के लिए की गई है अति शीघ्र हर बच्चे के पास स्वेटर उपलब्ध होगा कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार द्वारा किया गया गंगवार द्वारा दोनों ही अतिथियों का स्वागत एवं माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने खंड शिक्षा अधिकारी को बताया किसी के दिन 5 स्कूलों का निरीक्षण अवश्य करें किसी भी प्रकार की चिंता ना करें शैक्षिक गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल होनी चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डॉक्टर देवेंद्र गंगवार तेज पाल गंगवार शिक्षक नेता अरविंद कुमार संजीव कुमार सचिन शर्मा गोपेश्वर नाथ मेनका आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा