अच्छी शिक्षा से ही राष्ट्र निर्माण संभव है - फादर जोबी जोसेफ


इटावा:- सेन्ट मेरी इण्टर कालेज में आज ड्रीम एडवांस समूह के द्वारा एक दिवसीय साइंस वर्कशॉप आयोजित की गई। जिसमें देश के विभिन्न आई आई टी के युवाओ ने विद्यालय के कक्षा 9 व 11 के टॉप 60 छात्र छात्राओं को ऐरोमोडलिंग का विशेष प्रशिक्षण दिया। इस विज्ञान कार्यशाला के माध्यम से छात्र छात्राओं ने अपना क्वाडकोप्टर बनाने के साथ ही ऐरोडायनमिक्स के मूल सिद्धान्त व मॉडर्न ऐरोसाइन्स टेक्नोलॉजी की कई नई बारीकियां अतिथि आईआइटियन्स के साथ सीखी व अपनी जिज्ञासा भी उनसे साझा की।


कार्यशाला में आई आई टी भुवनेश्वर से पधारे वैभव राज
आई आई टी कानपुर पधारे अंकित कुमार साइंस एक्सपर्ट के रूप में मौजूद रहे । वर्कशॉप हेड सौरभ यादव व विकास कुमार ने भी बच्चो को कई नई जानकारियां स्लाइड प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदान की।


कार्यशाला में भाग ले रहे छात्र छात्राओं ने खुशी जताते हुये कहा कि उन्हें अभी तक ऐरोमोडलिंग की प्रायोगिक कार्यशाला का ऐसा कोई भी अनोखा अनुभव उन्हें विद्यालय में नही मिला था । लेकिन आज की इस कार्यशाला में भाग लेने के बाद हम बहुत खुश है व आज इस विज्ञान को आसानी से समझने के बाद हमे भविष्य में आगे बढ़ने व इस क्षेत्र में जाने की इच्छा भी प्रबल हुई है आज ऐसा लगा कि अब हम भी अपना एक क्वाडकोप्टर बना सकते है व अब  भविष्य में हमारा ऐरो साइंस पढ़ने व ऐरोस्पेस इंजीनियर बनने का भी मन कर रहा है।


इस अवसर पर प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ ने कहा कि,आज बच्चो ने ऐरोसाइन्स के बारे में नई जानकारी प्राप्त की जो कि उनका एक अच्छा अनुभव भी रहा में आशा करता हूँ कि, इन्ही में से कुछ अच्छे इंजीनियर व वैज्ञानिक भी बनेंगे जो हमारे भारत के नाम को रोशन करेंगे साथ ही राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभायेंगे। आज की इस विशेष कार्यशाला के आयोजको को में हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमारे बच्चो को आज विमान तकनीकी व ऐरोस्पेस तकनीकी की विशेष शिक्षा प्रदान की। मेरा मानना है कि, किसी भी विद्यालय के अच्छे छात्र ही हमेशा भविष्य के राष्ट्र निर्माता भी होते है और अब चूंकि, आगे आने वाला भविष्य भी तकनीकी शिक्षा का ही है अतः आज की यह कार्यशाला निश्चित रूप से हमारे छात्र छात्राओं के भविष्य के लिये बेहद ही उपयोगी साबित होगी। आज की यह विशेष कार्यशाला ड्रीम एडवांस के वर्कशॉप प्रभारी शिक्षाविद वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी के सौजन्य से सफलता पूर्वक आयोजित हुई जिसके लिये में उनका आभार प्रकट करता हूँ। कार्यशाला के इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ, मैनेजर फादर जीओसी जार्ज, उप प्रधानाचार्य नव्या सीएमसी व मिस शायना वासिम, मिस टेसी टॉमी, मिस सरिता, मिस तन्वी व अविनाश यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


इटावा ब्यूरो:- डॉ आशीष त्रिपाठी