यातायात के नियमों का पालन करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाली रैली


शाहजहाँपुर:- यातायात माह के तहत सोमवार को एआरटीओ और यातायात प्रभारी के नेतृत्व में स्कूली बच्चो ने नगर में जागरूकता रैली निकाली रैली में शामिल बच्चे हाथों में यातायात नियमों का स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे इसके साथ ही नारा लगाते हुए लोगों को यातायात के प्रति जागरूक कर रहे थे जहां आज लगभग 10 बजे सुबह एआरटीओ मनोज वर्मा और यातायात प्रभारी विपिन शुक्ला के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई रैली नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई  इसमें शामिल बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे इस पर लिखा था कि बिना हेलमेल लगाए बाइक न चलाएं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर चलें, वाहन को तेज रफ्तार में न चलाएं। कोहरा के दौरान हेड लाइट के साथ ही इंडीकेटर का इस्तेमाल करें साथ ही बच्चों ने नारा के माध्यम से भी लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया रैली में शामिल एआरटीओ और यातायात प्रभारी ने कई स्थानों पर बाइक सवारों और चार पहिया वाहन सवारों को रोककर सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात के नियमों के संबंध में बताते हुए इसका पालन करने की अपील की। ए आर टी ओ मनोज वर्मा ने बताया कि यातायात माह के तहत जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को यातायात के नियमों प्रति जागरूक किया जा रहा है। रैली में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ ही एआरटीओ विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल रहे।


शाहजहाँपुर ब्यूरो:- उदित शर्मा