शिक्षिका दंपत्ति को बदमाशों ने बनाया बंधक, की लूट पाट


शाहजहांपुर:- इस समय उत्तर प्रदेश में लूट और चोरी डकैती की घटनाऐं रूकनें का नाम नहीं ले रही है|जहां उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर की थाना कोतवाली तिलहर क्षेत्र में आज बुधवार तड़के सुबह चेयरमैन कॉलोनी में शिक्षिका और उसके पति को बंधक बनाकर बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके का मुआयना कर आगे की काररवाई शुरु कर दी है।  


आपको बतातें चलें कि शाहजहांपुर की तिलहर कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित चेयरमैन कॉलोनी निवासी शिक्षिका शिखा सिंह के यहां दिनांक 5/10/19 को सुबह तड़के लगभग 3:00 बजे हथियारों से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने शिक्षिका के घर में घुस कर उनके पति अतेंद्र सिंह और साथ ही मकान में मौजूद उनके रिश्तेदार राजन बाबू को चादरों से बांधकर बंधक बना लिया और फिर घर में घुसकर लूटपाट शुरू कर दी लूट के शिकार हुए परिजनों ने बताया कि सभी बदमाशों के पास तमंचे और बंदूक से लैस थे साथ दो लोगों के पास लोहे की राडें थी जहां लूट के बाद सभी बदमाशों ने घर के चारों तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे को कंट्रोल करने वाले सीडीआर और वाई-फाई सिस्टम को उखाड़ लिया और फिर अपने साथ लेकर चले गए यही नहीं घर के पीछे लगे कैमरे को भी बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी एवं एस एसआई अपनें पुलिस बल के साथ डाग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट की टीम भी मौके पर पहुंची। 


ज्ञात रहे कि बीते 16 सितंबर को अज्ञात चोरों ने शिक्षिका शिखा सिंह के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसकी f.i.r. कोतवाली में दर्ज है|जिसके बाद बदमाशों ने लूट की घटना को फिर अंजाम दिया है। 


रिपोर्टर:- उदित शर्मा