ससुरालीजनो पर दर्ज हुआ मुकदमा, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


रायबरेली:- रायबरेली के लालगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न आदि की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज केतवाली क्षेत्र के ग्राम ककराही निवासिनी शांती देवी पत्नी प्रहलाद का कहना है कि उसने अपनी पुत्री श्रेया का विवाह लगभग चार साल पहले सुआ खेड़ा गांव निवासी अंगद से साथ किया था। शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताडि़त करते रहे। उसकी पुत्री गर्भवती थी तब भी उसे प्रताडि़त किया जाता रहा। तबियत खराब होने बाद भी उससे काम कराया जाता रहा। जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ती चली गई लेकिन उसका उचित उपचार नही कराया गया जिसके चलते उसकी इलाज के दौरान लखनऊ के एक अस्पताल में मौत हो गई। ससुरालीजन श्रेया का अंतिम संस्कार करने के लिए गेंगासो गंगाघाट ले जा रहे थे। शांतीदेवी की शिकायत पर लालगंज पुलिस ने शव को गेंगासे ले जाते समय दो सड़का के निकट कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल विनोद सिंह ने कहा कि शिकायती पत्र के आधार पर ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेयी