मुज़फ्फरनगर:- पुरानी रंजिश के चलते युवको ने युवक के साथ कि मारपीट, शादी का कार्ड बाटने आया हुआ था युवक, थाने पर कार्यवाही न होते देख एसएसपी कार्यलय पहुँचे पीड़ित युवक के परिजन
कचहरी परिसर स्तिथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यलय पर थानां छपार क्षेत्र निवासी ने एक प्रार्थना पत्र सोपते हुए बताय की कुछ समय पूर्व दबंग युवक छपार निवासी अंकित पुत्र सुरेन्द्र, गोल पुत्र सुरेश सुरेन्द्र ने पीड़ित की नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था, जिस पर पब्लिक के द्वारा ही उक्त दोनों युवकों को पकड़कर मोके पर ही पिटाई की गई थी, तभी से ही उक्त युवक पीड़ित के साथ रंजिश रखते आ रहे है, पीड़ित युवक अपनी रिश्तेदारी में शादी का कार्ड देने आए हुए थे, वापसी जाते समय दबंग युवको ने पीड़ित युवक को रास्ते मे रोक कर अज्ञात युवको के साथ जाती सूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिसे युवक को गंभीर चोटें आई। इस संबंध में थानां छपार पर मुकदमा भी पंजिकर्त किया गया है लेकिन थानां छपार पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई है वही दबंग युवक पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसलिए हम चाहते है कि उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो।
मुज़फ्फरनगर ब्यूरो: डॉ0 कुमार पँवार