किसान सभा द्वारा उपजिलाधिकारी को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार रामानुज को सौंपा


इटावा:- जसवंतनगर की नवीन मंडी समिति में सब्जी उत्पादन व थोक विक्रेताओं का शोषण किये जाने के सम्बंध में किसान सभा द्वारा उपजिलाधिकारी को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार रामानुज को सौंपा। 


जसवन्तनगर सब्जी के थोक विक्रेताओं सहित अन्य किसानों ने दिए ज्ञापन में कहाकि क्षेत्तीय किसान सब्जी उत्पादक कर नवीन मंडी समिति परिषर में सब्जी मंडी में बेचने के लिये आते है तो आढ़तियों द्वारा थोक सब्जियों विक्रेताओं से मनमाने ढंग से अधिक तौल करते हैं जो कि मंडी अधिनियम का खुला उलंघन है तथा 1 कुंटल वजन पर 10 किलो अतिरिक्त तौल लेने के अतिरिक्त पल्लेदारी के नाम पर 2 किलो ,कुल उत्पाद 1 कुंटल के स्थान पर 12 किलो अधिक अबैध तौल कराई जा रही हे इसी प्रकार 40 किलो उत्पाद पर 44 किलो तौल कराई जाती है। इसके अलावा मंडी में वैध आढ़ती के साथ अन्य व्यक्ति भी इस कारोबार में लगे हुये हैं जो टीन सेट दुकानों के बाहर खुले परिसर में बैठकर सब्जी आढ़त का कार्य कर रहे हैं उनको रोका जाना चाहिये, मंडी के बाहर के सब्जी विक्रेता बाहर से वाहन लोडर से सब्जियां मंडी में लाते हैं उस पर मंडी समिति द्वारा कोई शुल्क नही लिया जाता है जो राजकोषीय घाटा पहुचाया जा रहा है जबकि ऐसे लोगो से मंडी शुल्क बसूला जाना चाहिये ,मंडी समिति के परिसर में पीने के लिये स्वच्छ जल ,छाया , सफाई एवं शौच के समुचित व्यवस्था कराई जाय,  किसानों को सब्जी मूल्य की आढ़तियों द्वारा पक्की रसीद दी जाय, जिससे मुझे कहीं पर परेशानी का सामना न करने पड़े। थोक सब्जियां विक्रेताओं का नेतृत्व कर रहे सतीश कुमार शाक्य के साथ राजकुमार, विनीत कुमार, शिवराम सिंह, अशोक कुमार, महेश कुमार, सुघर सिंह, सत्यप्रकाश, संतोष कुमार, रामवीर सिंह, अनुज कुमार, सालिगराम, इतवारीलाल, बालक राम, गिरजेश कुमार, अजय कुमार, गोपाल कुमार सहित अनेक सब्जी उत्पादक मौजूद रहे है। 


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक