जुलूसे मोहम्मदी पर विद्युत पोल गिरते-गिरते बचा, नगर में दर्जनों पोल दे रहे मौत की दावत


इटावा:- जसवंतनगर में रविवार को नगर में पैगम्बर मोहम्मद साहब के योमे पैदाइस के मौके पर जोशोखरोश से निकल रहे जुलूसे मोहम्मदी में उस समय रंग में भंग पड़ गया, जब लुधपुरा में स्टेशन रोड पर एक 11 के वी विद्युत  लाइन का खंभा यकायक झुककर गिरने से बचा।


इससे जुलूस में शामिल लोगों में भगदड़ मच गई


जिस समय यह घटना घटी, जुलूस अपने पूरे सबाब पर था, आधा आगे बढ़ गया था। उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस और थानाप्रभारी आदि अपने हमराही दलों के साथ आगे बढ़ गए थे। यह घटना नवनिर्मित लुधपुरा जैन मंदिर के सामने दूसरी साइड में घटित हुई। पोल आधा से ज्यादा झुक गया। जिससे जुलूस में भगदड़ मच गई कईं बच्चे भीड़ के भागने से गिरकर दबे और चुटैल भी हुये साथ ही चल रहे एक ऊंचे साउंड सिस्टम तक उसके तार छूने से बचे। विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा होने से बच गया।तभी लोगो ने विद्युत विभाग को सूचना देकर लाइन को बंद कराया गया।


विभाग की घोर लापरवाही।


आपूर्ति में सुस्त, बिल वसूली में चुस्त रहने वाला विद्युत विभाग अपनी लापरवाही पर ध्यान नहीं दे रहा है। कहीं मानक से कम ऊंचाई पर खुले में रखे विद्युत ट्रांसफार्मर तो कहीं झुके व जर्जर विद्युत पोल हर वक्त मौत का फरमान बने हुए हैं। वर्तमान में नगर के एक दर्जन जगहों पर जर्जर हो चुके विद्युत पोलों पर दौड़ रहे विद्युत तार इसकी एक बानगी है। जो हर वक्त हादसे का इंतजार कर रहे हैं।


नगर भर में अनेक विद्युत पोल काफी लंबे समय से जर्जर स्थिति में लगे है। तेज हवा व आंधी से हिलते इस पोल के गिरने की आशंका से लोग भयभीत रहते हैं। यदि ऐसा होता है तो आस-पास के लोग अपनी दुकान व मकान से निकल कर सुरक्षित स्थान पर भाग खड़े होते हैं। लोगों के कई बार कहने के बाद भी न तो विद्युत विभाग ध्यान दे रहा है, न ही कोई जनप्रतिनिधि। इसी तरह स्टेशनरोड लुधपुरा तिराहे पर भी एक विद्युत पोल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। आए दिन तेज हवा से इससे गुजरे तार आपस मे जब टकराते हैं, तो आतिशबाजी का नजारा होता है। सड़क पर भगदड़ तो मचती ही है, आस-पास दुकान किए लोग भी दुकान छोड़ भाग खड़े होते हैं। यही नहीं नगर के विभिन्न मार्गों, कालोनियों व मुहल्लों में भी जर्जर तार व पोल लोगों के लिए कब डेथ वारंट साबित हो जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता है। अगर ध्यान दिया जाए तो लगभग दर्जन भर विद्युत पोल जर्जर स्थिति में भयानक हादसे को दावत दे रहे हैं। कुछ भी हो, विद्युत विभाग यह अनदेखी किसी दिन कोई बड़े हादसे का कारण बन सकती है।


विभाग में शिकायत करने पर सम्बधितों द्वारा रटा हुआ जबाव मिलता है कि जर्जर विद्युत पोलों व तारों को बदले जाने का कार्य अक्सर किया जाता है। कुछ पोल यदि जर्जर स्थित में हैं, तो उन्हें मैं दिखवा लेता हूँ और उन्हें बदलने के स्टीमेट व डिमांड बनाकर भेज देता हूँ। मेरा पूरा ध्यान निर्बाध विद्युत आपूर्ति पर रहता है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक