इटावा:- जसवंतनगर कस्बे के जैन मोहल्ला में स्थिति दिगम्वर जैन मंदिर में बीती रात अज्ञात चोर ने महाबीर जी की मूर्ति के उपर लगा चांदी का चक्र (भा मंडल) चुरा ले गये इसकी बाजारू कीमत 2 लाख से ज्यादा बताई गई है। चोर द्वारा की गई घटना का पूरा बीडिओ मंदिर मे लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया पुलिस ने उस आधार पर छानबीन शुरू कर दी हैं इसके अलावा चेरो ने बहां रखी गोलक से भी पैसे निकाले है जिसका अनुमान अभी तक नही लग पाया है।
विवरण के अनुसार दिगम्वर जेन मंदिर के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन, मंत्री अमित कुमार, तथा सरवराकार राजीव कुमार ने बताया कि अज्ञात चोर जो मुॅह को ढके हुये था बह मंदिर के पीछे से छत पर आया और छत पर लगे जंगले का ताला तोड दिया और रस्सी के जरिये नीचे आकर मंदिर के अंदर दाखिल हे गया और उसने चोरो तरफ घूमा पहले तो बहां रखी गोलक की तलाशी ली फिर उसने महाबीर जी की मूर्ति के पीछे लगा चांदी का चक्र को निकाल लिया जिसका बजन लगभग ढाईकिलो बताया गया है और फिर बह रस्सी के जरिये ही उपर चढा तथा नीचे से गोलक को भी उठाने का प्रयास किया मगर बह उसमें सफल नही हो सका मगर उसमें रखे पैसे ले गया जिनका अनुमान नही लग पाया है घटना का सारा बीडीओ सीसी केमरे मे कैद हो गया जिसके आधार पर उन्होने यह जानकारी दी।
बताते है कि लगभग ढाई बजे मंदिर का माली जयनारायन जो मंदिर में ही सोता था बह जगा तो उसे कुछ आवाजे सुनाई दी तो उसने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो उसको एक व्यक्ति मंदिर में दिखाई दिया बह बाहर निकला और जोर जोर चोर चोर चिल्लाने लगा जिससे आसपास के राजेश जैन, राजीव जैन, सुनील जैन, प्रदीप जैन, अनिल जैन, संजय जेन, आदि लोग मंदिर के समीप एकत्र हो गये ओर उन्होने मंदिर की जांच पडताल की तो उन्न्होने देखा महाबीर जी की मूर्ति के पीछे लगा चांदी का चक्र गायब था इस घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को दी कुछ ही समय पश्चात प्रभारी निरीक्षक लगभग 4 बजे मंदिर परिसर पर पहुॅच गये और उन्होने घटना की पूरी जानकारी ली उन्होने इस घटना की जानकारी जिले के अधिकारियो को दी और डांग स्कॉयड तथा फॉरिसिंस टीम को जानकारी दी कुछ ही समय पश्चात दोनो टीमें घटनास्थल पर आ गई और उन्होने बारी बारी से परीक्षण किया।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक