इटावा: एक बार फिर मानवता हुई शर्मशार,नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या,गाँव में फैली सनसनी


चॉकलेट दिलाने के बहाने कक्षा 4 की नाबालिग छात्रा को बनाया हवश का शिकार,पकड़े जाने के डर से  उतारा मौत के घाट, आरोपित युवक गाव से फरार 


गांव में चल रहे शादी कार्यक्रम में बच्चों के साथ नाच गा रही थी मासूम 


हाथ-पैर बंदी हालत में गाव के बाहर निर्माणधीन शौचालय में म्रत अवस्था में मिला बच्ची का शव, परिजनों में कोहराम 


पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में, आरोपित की तलाश में रात भर परिवारीजनों के साथ खोजबीन में जुटी रही पुलिस


इटावा:- जसवंतनगर क्षेत्र के एक गांव में एक नौ वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार कर हत्या किए जाने से जसवंतनगर इलाका दहल गया। पुलिस ने रात में ही बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर संभावित जनाक्रोश को शांत करने का प्रयास किया। यह लोमहर्षक घटना जसवंतनगर कस्बे से 6 किलोमीटर दूर आबाद गांव धरबार  में गुरुवार देर शाम घटित हुई है।


बलात्कार कर हत्या की घटना को अंजाम देने वाला वाला युवक 25 वर्ष का है । जाटव जातीय यह युवक सचिन पुत्र राकेश जाटव इटावा शहर के घटिया अजमत अली मोहल्ला का निवासी बताया गया है ।वह अपने बहनोई प्रताप सिंह जाटव के यहां अक्सर आया जाया करता था और गुरुवार रात भी गांव में ही था। जानकारी के मुताबिक धरवार गांव निवासी और नई दिल्ली मेट्रो में काम करने वाले व्यक्ति की चार बेटियां एक शादी समारोह में  गुरुवार शाम साढ़े सात बजे गयी हुयीं थी। वहां डी.जे. में ये चारों बेटियों ने डांस देखा। बताते हैं कि लगभग रात आठ बजे इन बेटियों में से दूसरे नम्बर की 9 वर्षीया को सचिन ने बुलाया और तंबाकू की पुडि़या लाने के लिए कहा।  ये 9 वर्षीया बालिका तम्बाकू लेने गयी , इसी बीच  धरवार से धौलपुर खेड़ा की ओर जाने वाले रास्ते पर सचिन ने इसे दबोचकर दुष्कर्म किया और हत्या कर शव को अधोनिर्मित कालोनी के शौचालय के पास स्थित ग्राम निवासी संतोषकुमार बाल्मीकि के घर के पास बनी लेट्रिन में फेंक दिया।


मेट्रों रेलवे कर्मी की चार बेटियों में से तीन तो रात 9 बजे अपने घर पहुंच गईं मगर दूसरे नम्बर की नही पंहुंचीं ,तो घर मे हड़कम्प मचा और तलाश शुरू हुई , तो लोगों ने बताया कि उसे सचिन जाटव के साथ देखा गया , इसी  दौरान सूचना मिली कि बालिका का शव संतोष कुमार की लेट्रिन के पास पड़ा है। मौके पर ग्रामीण और परिवारी पंहुंचे तो खून से लथपथ बालिका का शव मिला , जिसके दोनों हाथ कसकर बांधे गए थे और मुँह मे कपड़ा ठूंसा गया था, ताकि वह चीख चिल्ला न सके। शव देखने से साफ हो गया की दरिंदे ने दुष्कर्म के बाद उसका गला दबाकर हत्या की, क्योंकि मृतका के गले पर गला दबाने के गहरे नीले निशान मिले हैं।इसके बाद वह शव फेंककर फरार हो गया।  घटना की सूचना पर थाना पुलिस रात्रि में ही गांव पहुंच गयी और पिता से धारा 376 के  तहत नामजद  तहरीर लेकर आनन फानन में रात को ही बालिका के शव को पोस्टमार्टम को रवाना कर दिया। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुॅची और उन्होने नमूने लिये घटना के 12 घंटे बीतने  के बाद भी कोई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गांव मौका मुआयना को नही पहुंचा।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक