इलाहाबाद बैक ने एमएसएमई संपर्क अभियान की शुरूआत


खीरी:- लखीमपुर खीरी 28 नवम्बर 2019। अग्रणी जिला प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि एमएसएमई खातों की सार्थक पुर्नसंरचना को सुविधाजनक बनाने के लिए इलाहाबाद बैक ने सभी पात्र मामलों में एमएसएमआई संपर्क अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान में सभी दबावग्रस्त एमएसएमई खातों का एक बार पुर्नसंरचना करने के लिए विचार किया जायेगा। इस योजना हेतु पात्र होने के लिए नियत तिथि को खाता मानक होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त बैकों हेतु गैर निधि सुविधा सहित कुल एक्स्पोजर 01 जनवरी 2019 को यथास्थिति रू. 25 करोड़ से अधिक नही होनी चाहिए तथा मार्च 2020 तक अभ्यास (एक्ससाइज) पूर्ण हो जाना चाहिए। इस संबंध में एक आवश्यक दिशा निर्देश पहले ही शाखाओं एवं कार्यालयों को भेजे जा चुका है।


उन्होनें बताया कि इलाहाबाद बैक के कार्यपालक निदेशक पी.आर. राजगोपाल ने अपने वकतव्य में कहा कि किसी भी देश की आर्थिक विकास के लिए एमएसएमई महत्वपूर्ण है और यह पहल तेजी से बदलने और एमएसएमई वृद्धि को गति प्रदान करने में सहायक होगी। 


लखीमपुर खीरी ब्यूरो:- अभिषेक कुमार