बागपत:- बाग़पत में लूट की एक अनोखी घटना सामने आई है जिसमे लुटेरों ने रुपये पैसों की नही बल्कि जीन्स की लूट की है हालांकि ये दीगर बात है कि लूटी गई जीन्स पेंट्स की कीमत 7 लाख से भी ज्यादा आंकी जा रही है जी हां.........
ये अनोखी लूट शहर कोतवाली क्षेत्र के चमरावल रोड पर हुई और हैरत करने वाली बात ये है कि महिला थाने से चंद कदमो की दूरी पर आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशो ने एक जींस फैक्ट्री पर धावा बोला और वहां मौजूद कर्मचारियो को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया बदमाशो ने यहाँ से आठ लाख रुपये से ज्यादा की जींस को अपने साथ लाये केंटर में भर लिया और फ़रार हो गए,फैक्ट्री में हुई जींस की लूट की घटना का पता सुबह के वक्त चला जब फैक्ट्री के कर्मचारी आये तो दंग रह गए जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई...........
वही महिला थाने के पास हुई इस घटना से पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मच गया और खुद सीओ सदर मय फोर्स मौके पर पहुँचे और कर्मचारियों के मुतबिक बातया की फैक्ट्री में देर रात 2 बजे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है और इस दौरान जब पुलिस हेल्पलाइन no 112 का इस्तेमाल किया गया तो काफी देर सम्पर्क नही हो पाया सीओ सदर के मुताबिक़ फ़िलहाल मुक़दमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है
बागपत ब्यूरो:- विवेक कौशिक