अब वृद्ध माता-पिता को बेटा बहू नहीं कर पाएंगे परेशान!


पुलिस ने रजिस्ट्रेशन कर उनकी सुरक्षा व खानपान की संभाली कमान


इटावा:- अब किसी भी वृद्ध माता-पिता को पुत्र या उसकी बहू परेशान नहीं कर पाएगी। समय पर यदि उसे भोजन पानी न दिया और घर से बेघर करने का प्रयास किया तो पुलिस ऐसे पुत्र व बहू की न सिर्फ क्लास लगाएगी बल्कि उन्हें सीधे चलने का रास्ता भी दिखा देगी। पुलिस लाइन में शनिवार को ऐसे 400 वृद्धजनों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी रखी जाएगी।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पुलिस के आला अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने नेतृत्व में जनपद के वृद्ध माता-पिता जिनको कि उनके पुत्र या बहू द्वारा बेवजह प्रताड़ित किया जा रहा है, ऐसे वृद्धजनों की सुरक्षा एवं खानपान की व्यवस्था का जिम्मा संभालें। एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रोजेक्ट सवेरा के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है, जिसके तहत सीनियर सिटीजन दम्पत्ति के शनिवार तक 400 रजिस्ट्रेशन कर लिए गए हैं। यह प्रक्रिया अभी जारी रहेगी। बताया कि यदि कोई भी सीनियर सिटीजन अपने पुत्र व बहू से प्रताड़ित है तो वह पुलिस को सूचना दे सकता है। यहां तक कि डायल 112 को भी सूचना दी जा सकती है। पुलिस तुरंत सूचना पर उस वृद्ध दम्पत्ति के बताए गए स्थान पर पहुंचेगी और उसे उसका अधिकार दिलाने का पूरा कार्य करेगी। उसे यदि उसके पुत्र या बहू भोजन-पानी के अलावा और भी तरीके से प्रताड़ित करने का कार्य कर रहे होंगे और पुलिस को साक्ष्य मिल जाएंगे तो अभिलम्ब कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यानि कि अब वृद्धजनों को अपने पुत्र व बहुओं से डरने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें उनका अधिकार दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सब इंस्पेक्टर व सिपाहियों को आदेश जारी कर दिया गया है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक