विकास कार्यों में लेटलतीफी पर नपेंगे अफसर - मंत्री श्रीकांत शर्मा


बरेली:- विकास भवन में जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा के सामने जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी भोजीपुरा और मीरगंज विधायक ने सड़क और बिजली संबंधित शिकायतें की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास कार्यो की धीमी रफ्तार पर अफसरों पर सीधे कार्रवाई होगी।उन्होंने लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर से पूछा कि विकास कार्य अधूरे क्यों छोड़े गए हैं।उनको जल्द पूरा कराया जाए।


विधायकों ने की शिकायतें
योजना समिति की बैठक में विकास भवन में प्रभारी मंत्री के सामने खुलकर बोले विधायकों ने लापरवाह अफसरों की खूब शिकायतें की। चीफ इंजीनियर से सौभाग्य योजना के बारे में मालूम किया तो शत प्रतिशत लोगों को कनेक्शन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिस पर मंत्री ने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट में गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित विभाग के अफसरों पर कार्रवाई होना तय है।


सर्किट हाउस में लगा रहा कार्यकर्ताओं का ताता
प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा करीब दस बजे सर्किट हाउस पहुंच गए।राज्यपाल कक्ष में पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा।ज्यादा भीड़ होती देखकर मंत्री ने रूम का दरवाजा बंद करवा दिया।इसके बाद अंदर जाने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ी।


काला कुर्ता पहनकर सर्किट हाउस पहुंचे कोषाध्यक्ष
सर्किट हाउस में महानगर कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल काला कुर्ता और सफेद पायजामा पहनकर पहुंचे तो महानगर अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने उनको टोक दिया पूछा काला कुर्ता क्यों पहन कर आए हो।


तिवारी भवन में किया स्वागत
सर्किट हाउस से प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा शराब गोदाम के सामने तिवारी भवन पहुंचे।वहां पर उनका बूथ अध्यक्ष पार्षद पुष्पेंद्र व अन्य पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही स्टेशन रोड के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।


आयुष्मान का लाभ न मिलने से बुजुर्ग की मौत
मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज की व्यवस्था की है। प्राइवेट अस्पताल वाले आयुष्मान योजना का लाभ देने को राजी नहीं हो रहे हैं।एक के बाद एक अस्पताल द्वारा इलाज करने से मना कर रहे हैं।कई दिन पहले दीवान खाने में रहने वाले 59 साल के मतलूब हुसैन काफी बीमार थे।उनकी बेटी नाजिया खान ने बताया कि गंभीर हालत में वह पहले मिशन अस्पताल में पिता को लेकर पहुंची तो यहां पर अस्पताल वालों ने आयुष्मान कार्ड से इलाज करने से मना कर दिया। इसके बाद सरन हॉस्पिटल पहुंची तो यहां भी मना कर दिया गया।खुशलोक अस्पताल में भी भर्ती करने से इनकार करने पर मैं अपने बुजुर्ग पिता को लेकर राममूर्ति इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंची तो वहां पर साढ़े आठ सौ का पर्चा बनवाने के बाद डॉक्टरों ने जब तक जांच शुरू की तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। युवती ने प्रभारी मंत्री से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।


बोले अगली बार पत्रकारों के साथ दौडूंगा
प्रभारी मंत्री के पैर में बुधवार को अचानक मोच आ गई थी।इस कारण उनको चलने में मुश्किल हो रही थी।यही वजह रही कि प्रभारी मंत्री को रेलवे स्टेशन से लेने के लिए प्लेटफार्म तक ई रिक्शा पहुंची। ई-रिक्शा ने उनको जंक्शन के गेट पर लेकर पहुंचा तो वह सरकारी कार से सर्किट हाउस के लिए रवाना हो सके।इसके बाद तिवारी भवन से विकास भवन के लिए जैसे ही गाड़ी से उतरे तो ऊपर सीढ़ियों पर चलने में दिक्कत होने की वजह से बेसमेंट की सीढ़ियों पर चढ़कर दूसरी मंजिल पर बने सभागार तक पहुंचे।उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा अगली बार आऊंगा तो आप लोगों के साथ दौड़ लगाऊंगा।


यह लोग रहे मौजूद
आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप,शहर विधायक डॉ अरुण कुमार,बिथरी विधायक पप्पू भरतौल, मीरगंज विधायक डीसी वर्मा, भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य, बहेड़ी विधायक छत्रपाल गंगवार, नवाबगंज विधायक केसर सिंह, फरीदपुर विधायक श्याम बिहारी लाल, विधायक राजेश अग्रवाल, महापौर डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह, जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरबेद्र यादव, डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह, सीडीओ सत्येंद्र कुमार, चीफ इंजीनियर, युवा कल्याण अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, एनके मिश्रा समेत बड़ी संख्या में अफसर मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- कपिल यादव