राजकुमार राज्य में एक बार फिर तानाशाही का दौर, वीसी के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू


इटावा:- वीसी तेरी तानाशाही नही चलेगी नही चलेगी, वीसी हाय हाय शायद अब यह नारे मुलायम के सपनो के महल सैफई विश्वविद्यालय में  तकिया कलाम बनकर गूँजने लगे है,कुछ दिन पहले ही घटित हुई रैगिंग की घटना का दाग अभी धुला भी नही था गुनहगारों को सजा भी नही मिली कि आज फिर से डाक्टर्स एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक वीसी हाय हाय और मुर्दाबाद के नारों से गूँज गया, मामला कल रात सर्जरी विभाग के तृतीय बर्ष के जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर सन्तोष यादव को रात 10 बजे के करीब हार्टअटैक का दौरा पड़ा,कार्डियोलॉजी के डॉक्टर समीर सराफ ने एसपीजीआई में रेफर के लिये लिखा, रात को स्टॉफ द्वारा एमएस आदेश कुमार और वीसी को एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने के लिये फोन किया गया लेकिन किसी अधिकारी के फोन उठाना मुनासिब नही समझा क्योंकि शायद पीजीजेआर और एसआर डॉक्टर यह भूल गये कि राजकुमार राज्य मे जब राजा रिमोर्ट के दरवाजे में बैठते हो तो मोबाइल के सिग्नल कैसे पार पा सकते है।रात भर केवल एम्बुलेंस फ्री करने की गुहार को लेकर हर अधिकारियो के अपने अपने फोनो की घंटिया साइलेंट मूड में चली गयी और विश्वविद्यालय में दवाओ की कमी संतोष को सन्तोष की साँस नही दिला पायी, सुबह 11 बजे राज्य के राजा डॉक्टर राजकुमार ओपीडी ब्लॉक जा रहे थे तभी रेजीडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अभिनव गंगवार ने अनुरोध के साथ बात करनी चाही लेकिन राजा को लगा कि बीच रास्ते मे बिना अनुमति उनसे मिलना उनकी तोहीन है,राजा के सिपाही ने अध्यक्ष को रोकते हुये कहा कि आप एपॉइंटमेंट लेकर आये तभी वीसी साहब से बात कर सकते है,तभी राज्य के राजा रेजीडेंट डॉक्टरो पर भड़क गये और अपशब्द बोलने लगे, रेजीडेंट डॉक्टर हाथ जोड़कर विनती करते रहे कि एक डॉक्टर एमआईसीयू में रात से भर्ती है डॉक्टर समीर शराफ ने हायर सेंटर में रेफर किया है,लेकिन वीसी ने एक बात न सुनी और चिल्लाते हुये बोले सबको देख लूँगा,डॉक्टर गंगवार ने बताया कि हम डॉक्टर 24 घन्टे काम करने के बाबजूद दिल के दौरे से एमआईसीयू में भर्ती है और उसको एक एम्बुलेंस तक फ्री नही और ऊपर से विश्वविद्यालय में डॉक्टरो को डराया धमकाया जा रहा है कि कैरियर बर्बाद कर दिया जायेगा जैसे वीसी अपने को तानाशाह समझने लगे है,प्रॉब्लम सॉल्व करना तो दूर की बात, बात करना तक मुनासिब नही समझते अब इस विश्वविद्यालय के प्रांगण में काम करना मुश्किल हो गया है।


तीनो एशोसिएशन धरने में शामिल


रेजीडेंट एशोसिएशन के अध्यक्ष अभिनव गंगवार के साथ वीसी द्वारा की गई अभ्र्ड्ता के बाद कम्बाइंड एम्प्लाइज एशोसिएशन भी डॉक्टरो के साथ धरने और विरोध प्रदर्शन में साथ आ गयी है उनकी माँग है कि जब तक वीसी गलत तरीके से बात करना सही नही कर देते, मौखिक या लिखित माफी नही माँग लेते और डॉक्टर संतोष यादव से संबंधित जो भी सुविधायें हो विश्वविद्यालय द्वारा अगर नही दी जाती तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। पिछले दो घंटो से विरोध प्रदर्शन और मुर्दबाद के नारो से विश्वविद्यालय गूंज रहा है, कर्मचारियों हो जाओ होशियार अपनी ढपली अपना राग, इसी को कहते है राजकुमार का राज्य।


रिपोर्टर:- अरशद जमाल