कुँए में गिरा खूंखार जंगली जानवर बिज्जू(हनी बेजर), कड़ी मसक्कत के बाद वन विभाग टीम ने निकाला


इटावा:- बलरई के लुंगे की मड़ैया गांव में मंगलवार रात के अंधेरे में जंगली जानवर बिज्जू जिसे वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट के अनुसार हनी बेजर जो रात के अंधेरे में गांव के समीप खेतो पर बने एक कुँए में गिर गया जो रात भर कुँए में पड़ा रहा सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो उन्होंने बताया कि अजीव तरह का जानवर कुँए में गिर गया है जिसकी तुरंत सूचना वन विभाग को दी गई जिसमें क्षेत्रीय वनाधिकारी मिथलेश तिवारी, वन दरोगा अजीतपाल सिंह, रेंजर ज्ञानेश कुमार और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट संजीव चौहान तत्काल मौके पर पहुंचे और कड़ी दो घंटे की मसक्कत के बाद उस खूंखार जानवर को पिंजड़े में फंसा कर पकड़ा गया। जिसे वन क्षेत्र के किसी प्राकृतिक वास में जाकर छोड़ दिया जाएगा।


इस जानवर के बारे में वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट संजीव चौहान ने बताया कि यह जानवर मासाहारी होता है। जिससे छोटे छोटे बच्चों का बचाव जरूरी है  यह मनुष्य को चोट पहुंचा सकता है। इस जानवर में एक खासियत और है ये रात के अंधेरे में तरह तरह की आवाज बनाता है जिससे हर कोई डर सकता है अगर इस पर मनुष्य हमला करता है तो यह भी घातक जवाब देता है यानी मनुष्य पर हमलावर हो जाता है। रात के अंधेरे में  अतः इस तरह के जानवर से दूर ही रहे। ग्रामीण व हिंदी भाषा मे इसे बिज्जू के नाम से जाना जाता है लेकिन इसका अंग्रेजी नाम हनी बेजर है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक