राजेन्द्र ऑटो व्हील्स के नवीन प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन सम्पन्न


 


इटावा:- राजेन्द्र ऑटो व्हील्स के एमडी नीरज तिवारी,दीपक तिवारी ने संयुक्त रूप से 428 परेड छावनी कचहरी रोड सिविल लाइन्स स्थित राज स्पीड होंडा के नवीन भव्य शो रूम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एससी एसटी आयोग के चेयरमैन व इटावा लोक सभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया आज शो रूम पहुंचे जहां उन्होंने दीपक सिरोही जोनल हेड सेल्स यूपी वेस्ट व मोहित धीमान डीलर डेवेलपमेंट एरिया मैनेजर की उपस्थिति में शोरूम का फीता काटकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भव्य उद्धघाटन किया केक काटने के बाद कार्यक्रम में जन सामान्य को संबोधित करते हुऐ उन्होंने इटावा के विकास की बात कही और कहा कि राजेन्द्र ऑटो व्हील्स का यह नवीन प्रतिष्ठान राज स्पीड हौंडा भी इटावा के विकास में कल एक बड़ा इतिहास बनेगा में चाहता हूं कि अन्य बड़े शहरों की तरह ही सभी जगह क्लीन इटावा ग्रीन इटावा का भी नाम लिया जाये उन्होंने कहा कि, जनपद के युवाओ के कैरियर गाइडेंस व कम्पटीशन की तैयारी के लिये जल्द ही दिल्ली से अच्छी टीम को बुलाया जायेगा जिससे युवाओ को अन्य शहरों या राज्यों में कम्पटीशन की तैयारी करने बिल्कुल न जाना पड़े साथ ही शहर में हर साल बरसात के पानी भरने की समस्या के समाधान को लेकर उन्होंने कहा कि सभी जरूरी तैयारियां की जा रही है उन्होंने कहा कि अब में इटावा को विकसित होते देखना चाहता हूँ और इसके लिये मुझे जो प्रयास करना पड़े में करूँगा। हल्के फुल्के अंदाज में उन्होंने कहा कि में जहाँ भी जब भी किसी उद्घाटन में जाता हूँ मुझे हर प्रतिष्ठान से एक गिफ्ट भी अवश्य मिलता है यह सुनकर वहां माहौल हंसी के ठहाकों से गूंज पड़ा तभी राज स्पीड हौंडा के मालिक नीरज तिवारी ने कहा कि माननीय सांसद जी आज आप जिस गाड़ी को पसंद करेंगे हम वह उपहार स्वरूप आपको अवश्य ही देंगे क्यों कि इटावा वाले अपनी बात के पक्के भी होते है हमे यह भी आज सिद्ध करना है साथ ही यह हमारा सौभाग्य होगा कि हमारी यह भेंट स्मृति रूप में आपके पास भी बनी रहेगी । कार्यक्रम में एस डीएम सदर सिद्धार्थ, सीओ सिटी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता अशोक दुबे, युवा नेता मनीष यादव पतरे, प्रशान्त राव चौबे, पूर्व चैयरमेन फुरकान अहमद, विमल भदौरिया,अन्नू गुप्ता, विवेक यादव, अतुल यादव व शहर के अन्य कई गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- डॉ आशीष त्रिपाठी