स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास विभाग ने विद्यार्थियों को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक


 


बरेली:- स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में आईसीडीएस विभाग द्वारा स्टाफ लगाकर पोषण से संबंधित सभी शाक-सब्जी एवं फलों के सेवन के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं के हीमोग्लोबिन और बीएमआई की जांच की गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार के द्वारा बच्चों को शरीर में होने वाले बदलावों, बीमारियों, खासकर हिमोग्लोबिन की कमी क्यों होती है एवं उसके लक्षण क्या होते हैं, यह जानकारी विस्तार से दी गई। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी राखी गुप्ता ने पोषण व्यवहार पर विस्तार से बताया और कहा कि हमें फास्ट फूड से हर हाल में दूर रहना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुरेश चंद तोमर एवं रेड क्रॉस प्रभारी मनोज कुमार पाराशरी ने निजी स्वास्थ्य के संबंध में बच्चों को जानकारी दी। कार्यक्रम में श्रीकृष्ण यादव एवं स्नेह कुशवाहा ने सहयोग प्रदान किया।बी एम सी कोर एड्स अमिताभ शुक्ला ने आगामी 29 अगस्त से राष्ट्रीय कमी मुक्ति दिवस अभियान एवं 15 सितंबर को पोलियो अभियान तथा समय से टीकाकरण के महत्व को बताया। विवेकानंद ने शारीरिक बदलाव, नशावृत्ति एवं प्रजनन से संबंधित जानकारी छात्र छात्राओं को दी। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी दीक्षा ने प्रथम रिया मोर्य ने द्वितीय और अलीशा खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नाजिया को विशेष प्रश्न का उत्तर देने पर पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम आईसीडीएस विभाग की टीम तथा शिक्षकों सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा