पंडित जी पान वाले ने निभाया दोस्ती का फर्ज


 


बदायूँ:- उमेश तिवारी पंडित जी पान वाले जिनकी बहुत पुरानी दुकान कचहरी प्रांगण सहसवान के सामने स्थित है उनके दोस्त मलिक अंसारी को भूरे खां पुत्र समसुल का लगभग 7 साल पूर्व कत्ल हो गया था उसमें आजीवन कारावास की सजा हो गई थी क्योंकि मलिक अंसारी की बेटी की शादी होने को थी कुछ ही दिन पूर्व उनकी सजा हो चुकी थी उमेश तिवारी पंडित जी पान वालों ने अपनी दुकान बंद करके और मलिक अंसारी की बेटी की शादी के लिए 72 घंटे की पैरोल करा कर मलिक अंसारी ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की और इससे यह सिद्ध होता है कि दोस्त दोस्त के लिए अपना व्यवसाय छोड़ सकता है मगर दोस्त को या दोस्त के परिवार को कभी मुसीबत में नहीं देख सकता यही उमेश तिवारी पंडित जी पान वालों ने दिखा दिया कि मलिक अंसारी की बेटी की शादी होनी थी तभी उनकी सजा हो गई थी उमेश तिवारी पंडित जी को लगा कि मलिक अंसारी की बेटी की शादी की व्यवस्था कौन देखेगा मलिक अंसारी की बेटी की शादी को देखते हुए देखते हुए उमेश तिवारी पंडित जी पान वालों ने 72 घंटे की पैरोल करा कर मलिक अंसारी ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की।


रिपोर्टर:- ब्रजमोहन यादव