कोतवाली खैर में दरोगा की गुंडई,रिश्वत मांगने की वीडियो बनाने पर पिता पुत्र को पीटा


 


अलीगढ़:- अलीगढ़ खैर कोतवाली में बुधवार को दो दरोगाओं की सरासर गुंडई देखने को मिली। विद्युत चोरी के मामले का निस्तारण करने को रिश्वत ना देने पर पिता पुत्र को जमकर लात घूंसों से पीटा। उनका कसूर सिर्फ इतना था कि वो दरोगा
द्वारा रिश्वत की मांग किये जाने का विरोध कर रहे थे और उसकी वीडियो बना रहे थे। मामला सांसद विधायक से लेकर उच्चाधिकारियों तक पहुंचने से हड़कंप मच गया। मामले में पीड़ित ने दोनों दरोगाओं के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि पिछले दिनों जेई विद्युत ने नई बस्ती में छापा मारकर कुछ घरों में विद्युत चोरी पकड़ी थी। जिसका मुकदमा खैर थाने में दर्ज कराया गया था। नई बस्ती निवासी गोपालदत्त शर्मा के यहां भी विद्युत चोरी पकड़ी गई थी। हालांकि विद्युत विभाग द्वारा सुबह सवेरे तड़के चार बजे कार्यवाही की गई थी। उक्त कार्यवाही में कुछ सही लोगों के खिलाफ भी जो विद्युत चोरी नहीं कर रहे थे अंदाजन वेवजह मुकदमा लिखा दिया था।


पुलिस और विद्युत विभाग की कार्यवाही से बचने के लिये लोगों ने नियमानुसार विद्युत विभाग में जुर्माना भर दिया तथा उसकी रसीदें विवेचक को उपलब्ध कराई थी। परंतु विवेचक सत्यभान ने पुलिस कार्यवाही का रौब दिखाते हुये मुकदमों से संबंधित हर व्यक्ति को घर जाकर धमकाया तथा उनसे रिश्वत बतौर रुपये भी लिये। गोपाल दत्त शर्मा अत्यंत गरीब है वह बुधवार को जर्माना की रसीद व विद्युत विभाग की एनओसी लेकर विवेचक दरोगा सत्यभान को देने पहुंचे थे। उनके साथ उनका पुत्र मनीष भी था। आरोप है कि कागजात देने के बाद दरोगा रुपयें की मांग करने लगे। जब असमर्थता जताई तो वह अभद्रता पर उतर आये। रिश्वत मांगने और अभद्रता करने की बात को मनीष अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करने लगे। जिस पर वहां बैठे दरोगा मदनलाल की नजर पड़ गई। उन्होंने मनीष से मोबाइल छीन लिया और उसे बुरी तरह पीटा। जब बुजुर्ग गोपालदत्त मनीष को बचाने आये तो दरोगा सत्यभान व मदनपाल सिंह ने उनके साथ भी मारपीट की। किसी तरह से बचकर वे खैर पहुंचे तथा मामला भाजपा नेता कालीचरन शर्मा, सुशील गई आदि लोगों को बताया। उन्होंने घटना से सांसद विधायक को अवगत कराते हुये कार्यवाही की मांग की। बाद में पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल के अलावा पुलिस उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की है। साथ ही कोतवाली में भी अपने साथ हुई घटना की शिकायत लिखित में कोतवाल को भी दी है। सांसद विधायक ने एसएसपी व अन्य अधिकारियों से मामले में बात की तथा कार्यवाही के लिये कहा है। एसएसपी आकाश कुलहरि का कहना है कि मामले में सीओ खैर से जांच कराई जा रही है दरोगा दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगा।


रिपोर्टर:- लक्षमण सिंह राघव