चर्चित कांड कटरा सहादतगंज पर वनी फिल्म आर्टिकल 15 पर परिजनो ने की रोक लगाने की मांग


 


बदायूं:- बदायूं जिले के कटरा सहादतगंज में चर्चित कांड सीता और गीता की पेड़ पर लटके मिले शवों पर एक फिल्म "आर्टिकल 15" वन चुकी है जो कि रिलीज होने जा रही है। सीता और गीता के परिवार वालों ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है।


ज्ञात रहे कि बदायूं जिले के थाना उसैत में कटरा सहादतगंज में 27 मई 2014 को सीता और गीता जो कि दोनों सगी बहने थी आम के बाग में पेड़ पर फांसी के फंदे पर दोनों ही बहनों के सब लटके मिले थे लड़की के परिजनों ने गांव के ही सर्वेश यादव, छत्रपाल यादव, उर्वेश यादव, अवधेश यादव, पप्पू यादव के अलावा कटरा सहादतगंज पर तैनात दो सिपाहियों को भी आरोपी बनाया था। इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी गई सीबीआई ने भी क्लीन चिट दे दी थी। न्यायालय ने क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर सभी को पुनः आरोपी बना दिया। जो कि न्यायालय में विचाराधीन है। उस दौरान महीनों तक यह मामला लगातार टीवी चैनलों पर और अखबार की सुर्खियों पर चर्चा में रहा। एक बार फिर यह मामला गर्माता नजर आ रहा है।


अव "आर्टीकल 15" को लेकर लड़कियों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह फिल्म उनकी लड़कियों की मौत को लेकर बनाई गई है इस फिल्म में तथ्यों को तोड़ मरोड़ के दिखाया गया है व जाती सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया है फिल्म बनाते समय उनके परिवार के किसी भी सदस्य से अनुमति नहीं ली गई है इसके लिए वह कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे। न्याय के लिए वह कुछ भी करने को तैयार हैं। वैसे कभी कभी फिल्म निर्माता फिल्म को पापुलर वनाने हेतु नये नये हथकन्डे अपनाते रहते हैं।


रिपोर्टर - मनोज गुप्ता