21 जून को है विश्व योग दिवस, यहां होगा भव्य कार्यक्रम





 
सोनभद्र:- जिले में पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को बार एसोशिएशन कक्ष राबर्ट्सगंज में 21 जून विश्व योग दिवस व स्वामी रामदेव जी के भारत भ्रमण के दौरान सोनभद्र आगमन को सफल बनाने के लिए बैठक आहूत की गई. इस बैठक में  मुख्य अतिथि के तौर पर पतंजलि योग समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य पी के विश्चास,संरक्षक कमलदेव चौधरी और पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में की गई. बैठक के दौरान पूरे जनपद में 21 विश्व योग दिवस की क्या रूपरेखा निर्धारित की जाएगी,और स्वामी जी के भारत भ्रमण के दौरान उत्तर प्रदेश के पांच जनपदों में से सोनभद्र में भी आगमन होने पर चर्चा किया गया।

विश्व योग दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए सोनभद्र में पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के लोगो ने आज सोनभद्र बार ऐसोसिएसशन के सभागार में बैठक कर तैयारियो की रूप रेखा तैयार किया। जिसमे निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज पर आरटीएस क्लब में विश्व योग दिवस का आयोजन किया जाएगा,जिसमे नगर समेत जिला मुख्यालय पर संचालित सभी योग कक्षाओं के योग गुरु और योगी बन्धु मौजूद रहेंगे।इस दौरान पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि बैठक में यह निर्णयलिया गया है कि 21 जून विश्व योग दिवस का पम्पलेट छपवाया जाएगा,साथ ही घर-घर जाकर विश्व योग दिवस के लिए आम जनमानस को आमंत्रण पत्र दिया जाएगा और जागृत किया जाएगा।

वही पतंजलि योग समिति के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास ने बताया कि आज सोनभद्र बार एसोसिएशन राबर्ट्सगंज में विश्व योग दिवस को पूरे जनपद में सफल बनाने के लिए एक बैठक किया गया, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 22 जून को पूरे जनपद में कम से कम 20 जगहों पर योग कराया जाएगा,जिसके लिए घर-घर जाकर लोगो को जोडने का काम भी किया जाएगा।साथ ही बताया कि स्वामी जी भारत भ्रमण पर निकले वाले है जिसमे उत्तर प्रदेश के पांच जनपदों में उनका कार्यक्रम लगना है,हरिद्वार से निर्देशित किया गया है कि सोनभद्र में भी स्वामी जी जा सकते है जिसको लेकर चर्चा किया गया।
 

 


 




 

Attachments area