उत्तर प्रदेश(मुजफ्फरनगर):- मुजफ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर मार्ग पर जंगल मे अज्ञात लोगों ने गाय व उसके नवजात बछड़े को सड़क पर मरणासन्न हालत में फेंक दिया।सुबह ग्रामीणों को सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने गौवंशो की सेवा की।
दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर मार्ग पर स्थित जंगल का है जहां एक गाय और उसके बछड़े को बीमारी के चलते किसी बेरहम अज्ञात व्यक्ति ने सड़क पर डाल दिया गोवंश पूरी रात मरणासन्न अवस्था मे सड़क पर पड़ा रहा सुबह सवेरे जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो गांव वाले गोवंश की सेवा में जुट गये ग्रामीणों ने इसकी सूचना पशु चिकित्सक व पुलिस को भी दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने गौवंशो का उपचार किया। वही आईएएस अधिकारी एसडीएम कुलदीप मीणा ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए गोवंश को गोशाला भिजवाने का आदेश दिया एसडीएम के आदेश पर कार्यवाहक खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने दोनों गौवंशो का उपचार कराते हुए उन्हें गौशाला में छोड़ दिया।
मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ फल कुमार पँवार