उत्तर प्रदेश(बहराइच):- आल इंडिया पोर्टल सोशल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तरफ से एक कार्यक्रम कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत एक पैलेस में आयोजित किया गया जिसमें प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारों के साथ साथ भारी संख्या में जिले के पोर्टल मीडियाकर्मी मौजूद रहे। इस बैठक में6 जिले के वरिष्ठ पत्रकार सतीश कुमार श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे जिन्होंने दशकों पुराने अपने अनुभव साझा किया वहीं जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल गुप्ता, रमेश गुप्ता व आफताब वारसी बतौर विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पत्रकारों ने मंच पर उपस्थिति अतिथियों का माल्यार्पण कर किया। इस दौरान पत्रकारों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। इस दौरान पत्रकारों ने एकता की बात कहते हुए किसी भी चुनौती के लिए तैयार रहने की बात कही साथ ही प्रशासन द्वारा पत्रकारों के प्रति दोहरा रवैय्या अपनाने को लेकर रोष व्यक्त किया और इसके खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ने की बात कही।
ज्ञात हो कि शहर के लगन पैलेस में आल इंडिया पोर्टल सोशल मीडिया जर्नलिस्ट संगठन एसोसिएशन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में पोर्टल और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पत्रकारों ने पहले मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार सतीश चंद्र श्रीवास्तव, अपना अखबार के रमेश चंद्र गुप्ताज़ दैनिक आज के ब्यूरो चीफ राम गोपाल गुप्ता, आफताब वारसी, जगत मलिक दैनिक आज, अरशद क़ुददूस जिला संवाददाता सूचना संसार समाचार पत्र, नूर आलम वारसी, बाबू खान, फ़राज़ अन्सारी, सज्जन अली, संजय, जकी आलम सिद्दीकी, प्रदीप गुप्ता आदि पत्रकारों का माला पहनाकर स्वागत किया। समारोह में शामिल हुए जिले के पत्रकारों ने एक सुर में फराज़ अंसारी की अगुवाई में इस मान सम्मान की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलने का सभी ने समर्थन किया और पत्राकारों के प्रति इन दिनों जिले में अपनाये जा रहे दोहरे रवैय्ये के प्रति रोष प्रकट किया। इस दौरान अपने सम्बोधन में जिले के वरिष्ठ पत्रकार सतीश चंद्र श्रीवास्तव ने अपने अनुभवों को सभी पत्रकार साथियो से साझा किये। उन्होंने कहा कि मैंने पत्रकारिता की शुरुआत 1975 मे की जब पेपर की खबरों का असर तुरन्त होता था। अधिकारी स्वयं मिलने के लिए बुलाते थे तभी हम लोग जाते थे। उन्होंने कहा कि उस समय गिने चुने पत्रकार हुआ करते थे। आज यहाँ पर आप सब को देखकर अच्छा लगा। आप लोग अपनी पहचान स्वंय बनाये अपनी कलम और अपने पोर्टल को ईमानदारी से अपनी ताकत बनाये। उन्होंने कहा कि पत्रकारों में विभेद नहीं किया जाना चाहिये और न ही उनके प्रति दोहरा रवैय्या अख्तियार करना चाहिये। वहीं इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि सभी को अपने हक की लड़ाई जरूर लड़नी चाहिये। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार राम गोपाल गुप्ता ने कहा कि जब हम सब एक होकर रहेंगे तो हमारी पहचान और एकता दोनों को दुनियां नमस्कार करेगी।उन्होंने कहा कि अपनी कलम में वो ताकत है कि बड़ी से बड़ी समस्यो को हल किया जाता है। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए पत्रकार अरशद क़ुददूस ने कहा कि मान-सम्मान की लड़ाई सभी को लड़नी चाहिये। उन्होंने कहा कि इरादे बुलन्द हों तो किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और लेखनी व खबरों की ताकत से जिले के पत्रकार किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने कहा कि पत्रकारों में विभेद करना दुखद है इससे समाज मे गलत सन्देश पहुंचता है। वहीं पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए फराज़ अंसारी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक, प्रिन्ट व पोर्टल मीडिया पत्रकारों से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन दिनों कुछ पत्रकारों के कहने पर अलग-अलग समय पर बुलाकर पत्रकारों में विभेद उतपन्न किया जा रहा है जबकि जिले में इसके पहले कभी भी ऐसा नही हुआ था कि पत्रकारों को जिले में प्रेस कान्फ्रेंस के लिये अधिकारी या प्रशासन अलग-अलग समय पर बुलाये। ऐसे में इस तरह की नई तरीके की पहल तराई के इस छोटे से जिले में क्यों शुरू की गयी है यह समझ से परे है। वहीं इस नई व्यवस्था का विजय गुप्ता सहित उपस्थित सभी पत्रकारों ने जमकर विरोध किया और कहा कि यदि जिला प्रशासन पत्राकारों में विभेद पैदा कर उनके मान-सम्मान को ठेंस पहुंचाने का काम करेगा तो जिले के पत्रकार इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान ज़की आलम सिद्दीकी, बाबू खान, सिराज अहमद, मोहित, पप्पू यूनुस खान, राजेश चौहान, राजू, सलमान असलम, आदि सौकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।
बहराइच ब्यूरो:- फराज़ अंसारी