उत्तर प्रदेश(इटावा):- जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम धनुवा 106 वर्षीय पुराना रामलीला महोत्सव 13 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगा यह जानकारी रामलीला महोत्सव के अध्यक्ष सर्वेश मिश्रा ने एक प्रेसवार्ता में दी।
उन्होने बताया कि दिनांक 13 मार्च को शाम 4 बजे शंकर जी की बरात एवं उनकी झाकियां निकाली जायेगी 14 मार्च को सांय 4 बजे राम बनवास, 15 मार्च को राम का पंचबटी निवास, 16 मार्च को सूर्पणाखां का नाक कान कटना, 17 मार्च को सीताहरण, 18 मार्च को श्रीराम सुग्रीव मित्रता, तथा लंका दहन, 19 मार्च को लक्ष्मण शक्ति तथा सांय 7 बजे फाग का कार्यक्रम, 20 मार्च को मेगनाथ कुंभकरण बध, 21 मार्च को रावण बध व अन्य कार्यक्रम, 22 मार्च को भारत मिलाप एवं राजगददी का कार्यक्रम सायं 7 बजे सम्पन्न होगा उन्होने क्षेत्रवासियो से अपील की है कि वे महोत्सव मे पधारकर इस विराठ आयोजन को सफल बनाये। इस दौरान देवेन्द्र चौधरी, गोपाल दुवे, केतन चौधरी, रामौतार शाक्य, अजव सिंह शाक्य, मुन्ना लाल शाक्य, पवन भारतीय, छोटे अली, संत कुमार आदि शामिल रहे।
इटावा ब्यूरो:- सुबोध कुमार पाठक