रायबरेली: सीडीओ ने पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में दिये उचित दिशा निर्देश 


रायबरेली:- मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के सदस्यों से जल जीवन मिशन के दिशा निर्देशों के अनुसार ही पाइप पेयजल योजनाओं के निर्माण, संचालन, अनुरक्षण से सम्बन्धित शासनादेश के अनुरूप कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण करें। अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्राम कार्य योजना की संरचना को अन्तिम रूप देने की कार्यवाही को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें। कार्ययोजना तैयार करते समय प्रत्येक वर्ष की वार्षिक कार्ययोजना बनाकर ग्रामीण पाईप पेजल योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित की जाये। निर्माणाधीन शत-प्र्रतिशत पाइप पेयजल योजनाओं में क्रियाशील गृह संयोजन की व्यवस्था, पूर्व की निर्मित पेयजल योजनाओं में भी जन जीवन के अन्तर्गत त्मजतवपिजजपदह कराते हुए क्रियाशील गृह संयोजन की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। 


मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि सभी ग्राम प्रधानों को अवगत कराये कि सभी ग्रामों में पाइप पेयजल योजना के माध्यम से जिला जलापूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु वॉछित संख्या में राजमिस्त्री, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन एवं पम्प आपरेटरों का प्रशिक्षण प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत कराया जाये। इसके अलावा पाइप पेजल परियोजना के क्रियान्वयन हेतु ग्राम के अन्दर आधारभूत संरचना लागत का 10 प्रतिशत अथवा जिन ग्रामों में अनुसूचित जाति/जनजाति की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है से 5 प्रतिशत अंशदान द्वारा दिया जाना है। उक्त अंशदान नगद साम्रगी, श्रम इत्यादि के रूप में दिया जा सकता है। उन्होंन अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि पूर्व में निर्मित 78 पाइप पेजल योजनाओं का संर्वेक्षण 10 दिन में कर उनके स्टीमेट बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करें। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई तथा उचित दिशा निर्देश दिये गये।


बैठक में अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, लघु सिंचाई, डीपीआरओ, सीएमओ, एडी सूचना, डीपीओ, जिला कृषि अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।










रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई