रायबरेली: धर्मा यादव के सिर बंधा प्रधान पद का सेहरा


रायबरेली:- जिला रायबरेली के लालगंज में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में धर्मा यादव के सिर जीत का सेहरा बंधा है। उल्लेखनीय है कि गंगा ग्राम गेंगासो की प्रधान उर्मिला शुक्ला का असामयिक निधन हो जाने के चलते प्रधान पद रिक्त चल रहा था। जिसके चलते वहां उपचुनाव हुआ जिसमें धर्मा यादव पत्नी देशराज समेत रामजानकी व शकुंतला चुनाव मैदान में थी। ब्लाक सभागार लालगंज में बुधवार को हुई मतगणना में धर्मायादव को 1082, रामजानकी को 593 व शकुंतला को 26 मत मिले। 27 मत इनवैलिड घोषित किए गए। एआरओ रामचंद्र दुबे ने धर्मायादव को जीत हासिल करने का प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी, क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार पटेल, खंड विकास अधिकारी नीरज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।





रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई