मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का सुधीर एम वोवड़े ने फीता काटकर किया उद्घाटन, जाने क्या विशेष


इटावा:- जिला इटावा के जसवंतनगर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के तत्वाधान में नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र अहीर टोला पर मण्डल आयुक्त कानपुर/मण्डल स्वास्थ्य नोडल अधिकारी सुधीर एम वोवड़े स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर उद्दघाटन किया उन्होंने यहाँ पर सर्वर डाउन होने के चलते लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड न बनने को लेकर उन्होंने कम्प्यूटर ऑपरेटरों की क्लास लगाई 


विवरण के अनुसार आयुक्त कानपुर मण्डल 11 बजकर 40 मिनट परनगरीय स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँचे सबसे पहले उन्होंने वहाँ पर मौजूद स्टाफ से परिचय किया फिर उन्होंने वहां मौजूद मरीज बबली देवी मोहल्ला गुलाबबाड़ी,मूर्ति देवी, प्रेम वती निवासी सुगन्ध नगर से पूछा आप लोग यहाँ पर क्यों आई हो तो उन्होंने बताया कि डॉ साहव ने गोल्डन कार्ड बनाने के लिए यहाँ पर बुलाया है फिर आयुक्त ने वहाँ पर मौजूद कम्प्यूटर ऑपरेटर से पूछा ki आप लोग कार्ड क्यों नहीं बना रहे हो तो ऑपरेटरो ने बताया कि सर्वर की कनेक्टिविटी नहीं आ रही है तो आयुक्त ने सी एच सी के डिस्ट्रिक मैनेजर सौरभ पाठक से बात की और कनेक्टिविटी न आने का कारण पूछा ओर सही करने का निर्देश दिया विशेष तौर से रविवार को हर हालत में कनेक्टिविटी ठीक होनी चाहिए इस सम्बंध में उन्होंने उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योतिशिना बन्धु को निर्देश दिया इसके बाद वे स्वास्थ्य केन्द्र की लैब में पहुँचे जहाँ पर उन्होंने लेब टेक्नीशियन कृति यादव से बातचीत की व पूछा वो ब्लड को कैसे टेस्ट करते हैं साथ ही उन्होंने वहां पर मौजूद उपकरणों को देखा उसके बाद उन्होंने वहाँ मौजूद एक वृद्ध रामफेन्सी जिनके घुटने खराब थे चलने फिरने में उन्हें दिक्कत होती थी उन्हें आयुक्त ने छड़ी प्रदान की इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी जे बी सिंहतथा उपजिलाधिकारी ज्योतिशिना बन्धु, तहसीलदार रामानुज के डी पी एम सन्दीप दीक्षित के अलावा कस्वे के बीजेपी नेता डॉ राजबहादुर, युवा मोर्चा जिला मन्त्री रवि चौहान ,अजय विन्दु यादव आदि मौजूद रहे स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ सुशील कुमार ने बताया कि नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र पर कुल212मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिनमें80पुरुष92महिलाएं तथा 40 बच्चे शामिल थे, इसी प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनुआमें कुल217मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिनमें 82 पुरुष 99 महिलाएं36बच्चे/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलरई पर125मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिनमें40पुरुष62महिलाएं23बच्चे शामिल रहे,इन स्वास्थ्य केंद्रों पर सैफई पीजीआई व जिला अस्पताल के एक दर्जन डॉक्टर मौजूद रहे।


इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक