कोरिया: डीएवी मुख्यमंत्री स्कूल सकरिया का एडमिशन कैम्पेनिंग का आयोजन 


छत्तीसगढ़:- कोरिया जिले के चिरमिरी में जगन्नाथ मंदिर में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के द्वारा एडमिशन कैंपेनिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व महापौर नगर निगम चिरमिरी के के डमरु रेड्डी उपस्थित रहे कार्यक्रम को विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा स्कूल के बारे में बताया गया एवं अभिभावकों को विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया गया।


कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि के डमरू रेड्डी ने बताया कि चिरमिरी में जो डीएवी स्कूल बनाया गया है वहां सीमित सीट होने की वजह से केवल एसईसीएल में कार्यरत मजदूरों के ही बच्चों में सीट भर जाती है जिसके कारण अन्य लोगों को एडमिशन नहीं मिल पाता इसके लिए डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल एक वरदान है जिससे अभिभावक अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में भी भेज सकते हैं एवं आने वाले समय में बस के किराए में डीएम मत से कुछ सहयोग किया जाएगा।


छत्तीसगढ़ ब्यूरो:- संजय गुप्ता