उत्तर प्रदेश(इटावा):- जिला इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में संदिग्ध हालात में आग की चपेट में आकर झुलसे युवक की उपचार के दौरान सैफ़ई में मौत हो गई। मौत के बाद पीड़ित पत्नी व दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम को भेजा।
नगर के मोहल्ला लुधपुरा निवासी 35 मनोज कुमार उर्फ राम का पुत्र मुन्ना लाल गत 29 जनवरी की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। इस आग से घर के बाहर के अंदर कुछ सामान भी जल गया। जैसे तैसे लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई। परिजनों द्वारा आग से घायल राम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई सैफ़ई रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान राम ने 18 दिन बाद दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा है। बताते हैं मृतक राम वाहन चालक था जिससे वह अपनी पत्नी कुंती देवी सहित 13 वर्षीया पुत्री प्रियंका व 7 वर्षीय पुत्र प्रिंस का भरणपोषण करता था। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इटावा ब्यूरो:- सुबोध पाठक