बसंतोत्सव के उपलक्ष्य में बृद्धजन सम्मान समारोह में दो महिलाओं सहित कुल सात वयोवृद्ध सम्मानित।
इटावा:- विष्णुहरि पुरम स्थित अरविंद वाटिका ॐ जय परिसर में बसंतोत्सव के अवसर पर 85 वर्ष से अधिक आयु के सात वयोवृद्घ सम्मानित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माँ के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ हुआ । कार्यक्रम में 85 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके समाज के सम्मानित सात वृद्धजन जिनमे महन्त श्री रामदास, श्रीमती कल्याणी देवी, श्रीमती गंगा देवी, श्री रामशंकर तिवारी, श्री सत्यनारायण दुबे, श्री नेम सिंह रमन व श्री रामबाबू तिवारी को शॉल उढ़ाकर, रामचरित मानस के साथ छड़ी व पौधा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख महेवा अशोक चौबे ने इस कार्यक्रम को समाज के लिये एक बेहद ही प्रेरणादायक आयोजन बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनता कालेज बकेबर के प्रबंधक/मंत्री अरविंद मिश्र ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि ये बुजुर्ग और इनका आशीर्वाद ही हम सबकी असली शक्ति हैं। ये सचमुच हमारे परिवार और समाज की थाती है। विशिष्ट अतिथि डॉ विद्याकान्त तिवारी ने कहा कि जो अपने पूर्वजों का मानपूर्वक स्मरण और सम्मान नहीं करते वे कभी भी यशस्वी जीवन नहीं पाते है। ये बुजुर्ग एक खुले अंधेरे समुद्र में किनारे की ओर की एक दिखाई देने वाली रोशनी जैसे है। सामाजिक वातावरण में ये अनुभवी बुजुर्ग हमारे चलते फिरते स्वचलित सीसीटीवी कैमरे की तरह भी है। जो समाज की बुराइयों से हम सभी को बचाते है। ये ही शिवालय भी है मन्दिर भी है ऋषि भी है।
समाज मे मौजूद हमारे ये बुजुर्ग बेहद ही सम्मानित व समाज की अमूल्य धरोहर है। इनके हाथ की यह लकड़ी की छड़ी इनके सहारे की नही बल्कि एक सामाजिक अनुसाशन की छड़ी भी है।
कार्यक्रम में ओजस्वी वक्ता के रूप में पधारे ओम नारायण चतुर्वेदी 'मंजुल' महासचिव हिंदी प्रोत्साहन निधि, औरैय्या ने प्रसिद्ध समाजसेवी व पूर्वपीसीएस रहे स्व0 धर्मनारायण त्रिपाठी को याद करते हुए कहा कि, आज हम उन्हें याद कर उनके किये गये सामाजिक कार्यो की ध्वज पताका को अनवरत फहराने का प्रयास कर रहे हैं। जो कि, उन्हें हम सबकी एक श्रद्धांजलि भी है। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक अरविंद चौधरी को इतने प्रेरक आयोजन को मूर्तरूप देने के लिये हार्दिक बधाई भी दी।
कार्यक्रम के संयोजक अरविंद चौधरी ने कहा कि, संसार में समय चक्रानुसार सभी जीवों की स्थिति सदा ही समान नहीं रहती कल यही समय हमारा भी अवश्य आएगा अतः आज वर्तमान समयानुसार हमें अपने बुजुर्गों की उचित देखभाल व उनके सम्मान को सुनिश्चित करना चाहिए ताकि ऐसे समारोहों/कार्यक्रमों की सार्थकता भी सिद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि, वे प्रत्येक वर्ष वृद्धजन सम्मान के इस आयोजन को संचालित करते रहेंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन स्वनामधन्य सरस्वतीपुत्र डॉ कुश चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में राममोहन चौधरी, ब्रजानंद शर्मा, प्रदीप मिश्र, रोहित चौधरी, विद्याकान्त तिवारी, अरविंद तिवारी, शिवप्रताप मिश्रा, डॉ रमेश चन्द्र त्रिपाठी, कुलदीप अवस्थी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कानपुर मण्डल ब्यूरो:- डॉ आशीष त्रिपाठी