बरेली:- एसडीएम राजेश चंद्र के आदेश के बाद नगर में कई जगहों पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पीले पंजे के खौफ की वजह से लोगों ने स्वत: ही अतिक्रमण हटाया और जिन्होंने नहीं हटाया उस पर जेसीबी गरजी। वहीं प्रशासनिक अमले को देखते हुए अधिकांश लोगों ने अपने सामान को रेहड़ियों में भर लिया और अपने घरों पर ले गए। हालाकि एसडीएम राजेश चंद्र ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की कमान उन्होंने स्वयं संभाली। कस्वे की नगर पंचायत से शुरू होकर लोधी नगर चौराहा, शाही रोड के साथ-साथ नगर के अन्य स्थानों पर लोगो ने लोक निर्माण विभाग की भूमि के साथ-साथ नगरपालिका की भूमि पर खोखे, तख्त, रेहड़ी, चबूतरा बनाकर अतिक्रमण कर मार्ग को संकरा कर रखा है। इतना ही नहीं दुकानों के आगे कई-कई फीट के तख्त भी लगा लिए थे। अतिक्रमण अभियान के तहत कस्बे के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों को हटाया। अभियान के तहत सड़क किनारे रखी खोखो व दुकानों को हटाया गया। अतिक्रमण अभियान की भनक लगते ही फुटपाथ पर छोटी-छोटी दुकानें रखे लोग अपना सामान उठाकर ले गए। कस्बे में सड़कों के किनारे छोटे-छोटे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने से आवागमन में लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिसको देखते हुए नगर पंचायत ने दुकानदारों को सामान, खोखो व दुकानो को हटाने के लिए नोटिस भी जारी किया था। इसके बाद बुधवार को नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी का अतिक्रमण दस्ता बुलडोजर लेकर निकल पड़ा। जिससे चारों तरफ हड़कंप मच गया। अतिक्रमण दस्ते को देखते ही दुकानदारों ने सड़क किनारे रखा सामान, खोखो व दुकानो को हटा लिया। जिन लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया वहां पर बुलडोजर गरजा और कई लोगों के दुकानो के सामने टीन, पक्के अबैध कब्जे हटा दिए। जिससे अफरा-तफरी मच गई। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि सब्जी मंडी सहित कुछ लोगो को सामान हटाने की मोहलत दे दी गई है। इसके बाद अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। एसडीएम राजेश चंद्र ने ईओ आलोक कुमार वर्मा को निर्देश दिए हैं कि अभियान लगातार चलता रहेगा और जिन लोगों को कब्जे में मोहलत दी गई है। उनका मूल्यांकन कर रिपोर्ट दें।
व्यापारियों से हुई नोकझोंक के बीच जताया विरोध
नगर के एक व्यापारी गुट के नेता आशीष अग्रवाल ने कहा कि जिन दुकानदारों ने नगर पंचायत की जमीन पर कब्जा नहीं है उन दुकानों पर तोड़फोड़ क्यों हो रही है। एसडीएम ने व्यापारियों को शांत किया और अनावश्यक रूप से तोड़फोड़ न करने के निर्देश दिए। दूसरे व्यापारी गुट के अध्यक्ष हरीश कातिब ने कहा कि बेवजह एक पक्षीय कार्रवाई कर व्यापारियों को परेशान किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि सड़क किनारे झुग्गियों में रह रहे लोगों को पहले कहीं और जगह दी जाती फिर इन्हें यहां से हटाया जाता। अब यह बच्चों को लेकर कहां जाएं। उधर, नगर पंचायत प्रशासन ने अभियान को निष्पक्ष ढ़ंग से लगातार चलाए जाने की बात कही है।
कस्वे के लोगों का है कहना
नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सड़क के मध्य से कहीं आठ फीट पर तो कहीं बीस फीट पर नाला निर्माण किया गया है। अतिक्रमण हटाओं अभियान नाले तक का हटाया जा रहा है। जिससे कुछ लोग सड़क के मध्य से तीस फीट अन्दर तक चले गये। वहीं कुछ सड़क से महज सात आठ फीट ही अंदर खिसक सके है। यह भी कहा कि काफी लंबे समय से अतिक्रमण को नहीं हटाया गया था।
जनता हुई खुश
अतिक्रमण हटने से सड़क पर आने जाने वाली जनता बहुत खुश नजर आई। सड़क पर चलना चलना दूभर हो गया था। हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी। अब चैन से आवाजाही कर सकेंगे।
अतिक्रमण अभियान मे ये रहे साथ
अभियान में एसडीएम राजेश चंद्र, सीओ मीरगंज जगमोहन बुटोला, थाना प्रभारी चंद्रकिरण यादव, चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र सहित नगर पंचायत के ईओ आलोक कुमार वर्मा, लिपिक, जगदीश शर्मा पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव