उत्तर प्रदेश(बलिया):- पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जिला पुरूष चिकित्सालय स्थिति जिला क्षय रोग कार्यालय से कार्यवाहक मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला क्षय रोग अधिकारी एवं उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 ए0के0 स्वर्णकार द्वारा मेडिकल मोबाईल बैन को हरि झण्डी दिखाकर नरहीं, हनुमानगंज, बांसडीह, सीयर, मुरलीछपरा, मुरलीछपरा के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्य चिकित्सधिकारी/जिला क्षय रोग अधिकारी डा0के0डी0प्रसाद ने जनता से अपील की कि मोबाइल मेडिकल वैन जिन क्षेत्रों में जा रही है, उस क्षेत्र के निवासी उसका अधिक से अधिक लाभ उठाये। इस वैन में सी0बी0नाट मशीन लगी हुई हैं, जो मौके पर ही दो घण्टे में बलगम की जांच रिपोर्ट देगी। तुरन्त इलाज शुरू होगा सभी कार्य निःशुल्क होगें। डा0 के0डी0 प्रसाद ने बताया कि टी0बी0 एक संक्रामक बीमारी है, इसके बढ़ते स्वरूप को ध्यान में रखते हुये विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पूरे विश्व को वर्ष 2030 तक टी0बी0 मुक्त बनाने का निश्चय किया है, लेकिन प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2025 में ही भारत को टी0बी0 मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। जिसके तहत मरीजों की जांच माइक्रोस्कोपी सी0बी0नाट, कल्चर द्वारा की जा रही है। जो मरीज स्वास्थ्य केन्द्रों तक नहीं पहुँच पाते हैं, उनके लिए भारत सरकार द्वारा मेडिकल मोबाईल वैन चलाई जा रही है। मेडिकल मोबाईल वैन दिनंाक 17.02.2020 से 21.02.2020 तक उपरोक्त ब्लाकों में चलाई जायेगी। जिसमें तत्काल मरीजों की निःशुल्क जांच कर के उपचार किया जायेगा। बीमारी को फैलने से रोकने में सफलता मिलेगी और लक्ष्य की पूर्ति की जा सकेगी। सरकार द्वारा मेडिकल मोबाईल वैन चलाई जा रही है।
बलिया ब्यूरो:- राणा प्रताप सिंह