रेल्वे ट्रैक पार करने के दौरान आया ट्रेन की चपेट में, हुई युवक की दर्दनाक मौत


इटावा:- जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पिपरैदी गाँव के सामने रेलवे लाइन पार कर रहे एक किसान की ट्रेन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई इस घटना से गांव में कोहराम मच गया। 


विवरण के अनुसार ग्राम सिसहाट निवासी मृतक हरिओम उर्फ मोती लाल उम्र 40 वर्ष पुत्र स्व0 श्यामसंदुर यादव शनिवार की सुबह लगभग 5 बजे रेलवे लाइनपार अपने खेतो पर गया था बह खेतो से जब बापस लौटा तो रेलवे ट्रेक पर काफी कोहरा था तभी अचानक अपलाइन की तरफ से ट्रेन आ गई जिससे बह कट गया जबकाफी समय तक बह घर नही पहुॅचा तो घरबालो को चिंता हुई तो वे खेतो की तरफ पहुॅचे तो देखा रेलवे ट्रेक पर हरिओम का क्षतिविछित शव पडा हुआ था इस घटना की जैसे ही जानकारी ग्रामीणो को मिली दोडे दौडे वहां पहुॅचे तो इसकी सूचना थाना जसवंतनगर को दी कस्वा इंचार्ज जसवंतनगर सुरेश चन्द्र कुछ ही समय पश्चात घटनास्थल पर पहुॅच गये और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा उन्होने बताया यह घटना पिपरैदी गांव के सामने खम्वा नमवर 1174 /17-19 पर हुई है बताते है कि मृतक के दो पुत्र है जिसमें बडा हिमाशु उम्र 17 वर्ष तथा विपांशु 11 वर्ष है।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक