रायबरेली: बख्शी स्कूल में हुआ खेल सप्ताह का आयोजन


रायबरेली:- जनपद रायबरेली के लालगंज में बख्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में खेल सप्ताह का आयोजन किया गया जिसका शनिवार को समापन हो गया।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील सिंह ने कहा कि खेल से मन व मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। क्रीड़ाध्यापक शांतनु सिंह ने खेल में अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी। नर्सरी से लेकर कक्षा आठ के बच्चों के प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभाएं दिखाई। नालंदा, विक्रमशिला, तक्षशिला, वल्लभी हाउस के बच्चों ने दौड़, बाधा दौड़, कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। क्रिकेट मैच का फाइनल मैच विक्रमशिक्षा व नालंदा हाउस के मध्य खेला गया। नालंदा हाउस ने टास जीतकर पहले बल्लेलबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित बीस ओवर में 169 रन बनाते हुए जीत का लक्ष्य रखा। खिलाड़ी दीतेश गौड़ ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरे विक्रमशिला के खिलाडि़यों ने भी खेल का बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन नालंदा हाउस के खिलाडि़यों के कड़े क्षेत्ररक्षण व बेहतर बालिंग के चलते ज्यादा देर नही टिक सके। महज 16 ओवरों में 138 रन बनाकर सभी खिलाड़ी आउट हो गए। खिलाड़ी शैलेंद्र, मिहिर आदित्य व अखिल ने सर्वाधिक विकेट लिए। रेफरी के रूप में प्रेम सिंह व अम्पायरके रूप में सुधीर सिंह ने निर्णायक की भूमिका अदा की। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत भी किया गया।




रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई