फोटोग्राफी करने आये युवक का कैमरा हुआ चोरी


जालौन:- जनपद जालौन के कोंच कोतवाली कोंच में प्रार्थना पत्र देते हुये सनी कुशबाहा पुत्र बाल किशुन कुशबाहा निबासी बाहर गेट झाँसी ने बताया कि दिनांक 10 दिसम्बर को अशोका गार्डन लॉज में एक शादी समारोह में फोटो ग्राफी करने के लिये आया था और दिन में अपना कार्य भी किया और रात में कार्य करने के उपरान्त सो गया जब सुबह दिनांक 11 दिसम्बर को देखा तो मेरा कैमरा निकोन कंपनी डी 750 कीमत लगभग 2 लाख 40 हजार रुपया गायब था जब मैने इसके सम्बन्ध में लॉज मालिक से सी सी टी बी कैमरा में देखने के लिये कहा तो उन्होंने बताया कि लगभग चार दिनों से सी सी टी बी कैमरा बंद हैं मुझे शक है कि मेरा कैमरा कौशल किशोर यागिक जिसे मैने फोटो कार्य के लिये बुलाया था या फिर अशोका गार्डन के किसी कर्मचारी ने चुराया है सनी कुशबाहा ने पुलिस से मांग की है कि इन लोगों से अगर सख्ती पूंछ तांछ की जाये तो मेरा कैमरा मिल सकता है।


जालौन ब्यूरो:- पुष्पेन्द्र द्विवेदी