मुज़फ्फरनगर:- जनपद मुज़फ्फरनगर में एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान में अंतरराज्यीय चार ड्रग्स माफियाओ को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर डेड करोड़ रुपये की नशीली टैबलेट ओर इंजेक्शन बरामद किए है। यह तस्कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दर्जन भर जिलों साथ ही हरियाणा और अन्य राज्यो में बड़े स्तर पर नशे का कारोबार कर रहे थे।बड़ी मात्रा में नशीली दवाई मिलने से जहाँ सिविल लाइन पुलिस के हौसले बुलंद हुए है वहीं कार्यवाही से नशे के कारोबार में से जुड़े माफियाओ में हड़कम्प मच गया है।
आपको बता दे के जनपद में भारी मात्रा में नशीले कारोबार से जुड़े माफियाओ पर किसी भी पुलिस अधिकारी ने कार्यवाही नही की थी यंगमैन एसएसपी अभिषेक यादव ने एक सूचना के आधार पर मन बनाया की जिले को जीरो ड्रग्स करना है जिसमे अभी तक उन्हें बड़ी सफलताएं मिली हैं सरकारी भाँग के ठेकों की आड़ में चलाए जा रहे नशे के कारोबार की कमर तोड़ने के बाद वह सरकारी शराब के ठेकों को अरबो खरबो का राजस्व का चूना लगाने वाले बड़े शराब माफियाओ को पकड़कर बड़ी कार्यवाही की गई। इसके बाद से लगातार नशे के कारोबार से जुड़े माफियाओ पर नकेल कसने में लगे हुए है। सिविल लाइन एसओ समयपाल अत्रि को सूचना मिली कि नगर पालिका की परिसर में मेडिकल स्टोर चलाने वाले नशे का बडा कारोबार कर रहे है। अनुपगर्ग का नाम सामने आने पुलिस ने अपना जाल बिछाया ओर उसमे चार बड़े तस्कर फँस गए जिनकी निशान देहि पर पुलिस ने भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन, नशीली गोलियां और कफ़ सिरप बरामद किए जिनकी बाज़ार में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये कीमत हैं। पुलिस की कार्यवाही से नशे के तस्करो में खलबली मची हैं।
मुज़फ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ फल कुमार पँवार